0

नर्मदांचल में गुलाबी ठंड की दस्तक: शाम ढलते ही ठंडक का अहसास; पचमढ़ी में 15 डिग्री से नीचे आया पारा – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदांचल में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। शाम ढलते ही ठंडक का अहसास होने लगा है। रात व सुबह हल्की ठंड पड़ रही। सुबह हल्का कोहरा भी छा रहा है। बादलों की आवाजाही के चलते तीन-चार दिनों से रात के तापमान में उतार-चढ़ाव लगा हुआ है।

.

जिले का हिल स्टेशन पचमढ़ी पूरा ठंडा हो गया है, यहां दिन और रात दोनों में ठंडक बनी हुई है। रविवार को रात का न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 15 डिग्री से कम 14.8 डिग्री दर्ज हुआ। नर्मदापुरम में भी पारा 20 डिग्री से लुढ़कर 19 डिग्री दर्ज हुआ।

मौसम विभाग के मुताबिक, नवंबर माह के पहले सप्ताह के बाद से सर्दी का असर बढ़ने का अनुमान है। अक्टूबर का महीना चेंज ओवर पीरियड रहता है। मानसून विदाई पर होता है। आसमान साफ हो जाता है। इस कारण दिन में गर्मी और रात में ठंड पड़ती है। इस बार 23 अक्टूबर के बाद बारिश थमी और ठंड का असर बढ़ गया। ठंड के बढ़ने के साथ की सुबह मॉर्निंग वॉक पर घूमने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। लाेग सुबह से ठहलने व दौड़ने जा रहे है।

#नरमदचल #म #गलब #ठड #क #दसतक #शम #ढलत #ह #ठडक #क #अहसस #पचमढ़ #म #डगर #स #नच #आय #पर #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदचल #म #गलब #ठड #क #दसतक #शम #ढलत #ह #ठडक #क #अहसस #पचमढ़ #म #डगर #स #नच #आय #पर #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link