0

नर्मदाचंल में सर्द हवाओं से बढ़ा ठंड का असर: पचमढ़ी में सीजन की सबसे सर्द रात, पहली बार 6.6 डिग्री पर आया तापमान – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदाचंल क्षेत्र में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण टेम्प्रेचर में गिरावट हो रही है। पचमढ़ी में सीजन की सबसे सर्द रात शुक्रवार-शनिवार की रही। यहां पारा 6.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सर्द मौसम का सबसे कम तापम

.

24 घंटे में 0.6 डिग्री पारा लुढ़का है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनकर निकल रहे हैं। दिन में ठंड का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले-तीन दिन के भीतर एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे तापमान स्थिर व उछाल आएगा। विक्षोप का असर समाप्त होने के बाद कंपकंपकाने वाली ठंड का दौर शुरू होगा। दिन के अलावा पचमढ़ी में दिन में भी ठंड पड़ रही है। 22 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज हो रहा।

शाम होते ही ठंड का एहसास ​​​​​​​नर्मदाचंल में सर्द हवाएं चलने से वातावरण में ठंडक बनी हुई। शाम होते ही ठंड का एहसास हो रहा है। सुबह ठिठुरने वाली ठंड पड़ रही है। पिछले दिनों दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है। रात का तापमान 1 डिग्री लुढ़का है। शनिवार को रात का तापमान 13.6 डिग्री दर्ज हुआ। शुक्रवार को दिन का तापमान 27.3 डिग्री दर्ज हुआ।

#नरमदचल #म #सरद #हवओ #स #बढ़ #ठड #क #असर #पचमढ़ #म #सजन #क #सबस #सरद #रत #पहल #बर #डगर #पर #आय #तपमन #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदचल #म #सरद #हवओ #स #बढ़ #ठड #क #असर #पचमढ़ #म #सजन #क #सबस #सरद #रत #पहल #बर #डगर #पर #आय #तपमन #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link