0

नर्मदानगर में 55 वर्षीय महिला की हत्या, 4 रिश्तेदार राउंडअप: घर से 8 किलोमीटर दूर जंगल में मिली सिर कुचली लाश – Khandwa News

जंगल में मिली महिला सिर कुचली लाश।

खंडवा में शुक्रवार को 55 वर्षीय एक महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। शव घर से 8 किलोमीटर जंगल में मिला। साजिश के तहत हत्या को अंजाम देने की बात सामने आई। पुलिस ने चार नजदीकी रिश्तेदारों को राउंडअप किया है, उनसे पूछताछ हो रही है।

.

मामला थाना नर्मदानगर क्षेत्र के ग्राम केलवाखुर्द का है। टीआई विकास खिंची के मुताबिक, दोपहर में एक बजे सूचना मिली थी कि इंधावड़ी के जंगल में एक महिला शव मिला है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किया। महिला के हाथ पर सेवनबाई नाम गुदा हुआ था। इसी आधार पर शव की पहचान केलवाखुर्द निवासी सेवनबाई पति मुल्लू के रूप में हो पाई।

प्रारंभिक जांच में ही हत्या का मामला प्रतीत हुआ। सिर को पत्थर से कुचला गया था। लोगों से जानकारी मिली कि महिला का अपने रिश्तेदारों के साथ विवाद चल रहा था। गुरुवार के दिन भी झगड़ा हुआ था। शंका के आधार पर निकटतम रिश्तेदारों से पूछताछ की। फिलहाल चार रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है। पूछताछ हो रही है।

#नरमदनगर #म #वरषय #महल #क #हतय #रशतदर #रउडअप #घर #स #कलमटर #दर #जगल #म #मल #सर #कचल #लश #Khandwa #News
#नरमदनगर #म #वरषय #महल #क #हतय #रशतदर #रउडअप #घर #स #कलमटर #दर #जगल #म #मल #सर #कचल #लश #Khandwa #News

Source link