0

नर्मदापुरम के ग्रामीण वितरण केंद्र में पदस्थ लाइनमैन निलंबित: अंधियारी में चैकिंग के दौरान मिले थे बिजली चोरी के 3 अवैध कनेक्शन – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम के ग्रामीण वितरक केंद्र पर पदस्थ वरिष्ठ लाइनमैन को सोमवार को निलंबित किया गया है। कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के चलते लाइन परिचारक हरि गिरी गोस्‍वामी के निलंबन के आदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी नर्मदापुरम के उप महाप्रबंधक अवधेश त्र

.

वरिष्‍ठ लाइन परिचारक हरि गिरी गोस्‍वामी नर्मदापुरम ग्रामीण वितरण केन्‍द्र में पदस्‍थ हैं। चैकिंग के दौरान लाइनमैन के कार्यक्षेत्र ग्राम अंधियारी में बिजली चोरी के तीन कनेक्शन मिले। जबकि पूर्व सीजन में भी यहां पर वैध कनेक्‍शन नहीं हुए थे। वैध कनेक्‍शन नहीं होने से कंपनी को राजस्‍व की हानि हुई।

हरि गिरी गोस्‍वामी ने अपने कर्त्‍तव्‍यों का निर्वहन करने में लापरवाही बरती, इसलिए आरोपों के चलते उन पर अनुशासनात्‍मक कार्रवाई करते हुए विभागीय जांच संस्‍थापित कर तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें पिपरिया संभाग अंतर्गत बनखेड़ी वितरण केन्‍द्र में अटैच किया गया है।

#नरमदपरम #क #गरमण #वतरण #कदर #म #पदसथ #लइनमन #नलबत #अधयर #म #चकग #क #दरन #मल #थ #बजल #चर #क #अवध #कनकशन #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदपरम #क #गरमण #वतरण #कदर #म #पदसथ #लइनमन #नलबत #अधयर #म #चकग #क #दरन #मल #थ #बजल #चर #क #अवध #कनकशन #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link