हरदा के हंडिया थाना क्षेत्र में ग्राम कुसिया के पास कलाली में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिला। पुलिस ने मृतक की पहचान नर्मदापुर जिले के बाबई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचवारा निवासी संतोष पिता राकेश मीणा (32) के रूप में की।
.
हंडिया थाना प्रभारी आरपी कवरेती ने बताया कि युवक कुछ दिनों से अपने ससुराल नेमावर में रह रहा था। परिजनों के अनुसार, वह शराब का आदी था। इस कारण उसका पत्नी से अक्सर विवाद होता था।
प्रारंभिक जांच में युवक की मौत अत्यधिक शराब पीने से होने की आशंका है। हालांकि, उसकी जेब से जहरीली दवा की शीशी भी बरामद हुई है। मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चलेगा। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
#नरमदपरम #क #यवक #क #हडय #म #मल #शव #ससरल #नमवर #आय #थ #जब #स #शरब #और #जहरल #दव #मल #Harda #News
#नरमदपरम #क #यवक #क #हडय #म #मल #शव #ससरल #नमवर #आय #थ #जब #स #शरब #और #जहरल #दव #मल #Harda #News
Source link