नर्मदापुरम शहर में बिजली कंपनी द्वारा 11 केवी, 33 केवी लाइन और उपकेंद्र, सब स्टेशनों का मेंटेनेंस किया जा रहा है। शनिवार को कंपनी नगर के जोन वन क्षेत्र के बीटीआई उपकेंद्र क्षेत्र का मेंटेनेंस करेगी। जिसके चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बीटीआई उपक
.
ये क्षेत्र होंगे प्रभावित
ईदगाह, खोजनपुर गांव, कब्रिस्तान, श्रीगुंज गार्डन के पीछे, जुमेराती, काली मंदिर, राजा मोहल्ला, बीटीआई, भीलपुरा, बसंत टॉकीज, कोरी मोहल्ला, गुरुकुल, फूटा कुआं, राठौर मार्ग, बालागंज, रविशंकर मार्केट, लेंडिया मैदान और अन्य संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
#नरमदपरम #म #आज #घट #बजल #कटत #बटआई #जमरत #रज #महलल #समत #कषतर #हग #परभवत #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदपरम #म #आज #घट #बजल #कटत #बटआई #जमरत #रज #महलल #समत #कषतर #हग #परभवत #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link