0

नर्मदापुरम में कक्षा 9वीं-11वीं बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा: 11वीं का पहला हिंदी का एग्जाम, 6721 विद्यार्थी होंगे शामिल – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम जिले में आज 3 फरवरी से कक्षा 11वीं और 5 फरवरी से 9वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा शुरू होगी। बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर परीक्षा आयोजित की जा रही हैं। जिले में 166 स्कूलों में परीक्षा होगी।

.

सोमवार को कक्षा 11वीं का पहला हिंदी का पेपर दोपहर 2 बजे से होगा। जिसमें 6721 विद्यार्थी परीक्षामें शामिल होंगे। वहीं 5 फरवरी बुधवार को कक्षा 9वीं का पहला पेपर हिंदी का रहेगा। जिसमें 11341 विद्यार्थी देंगे।22फरवरी तक 9, 11वीं की परीक्षा समाप्त हो जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस ने बताया बोर्ड पैटर्न पर प्रश्नपत्र भोपाल से आएं है। 29 जनवरी को सभी स्कूलों को प्रश्न पत्र वितरित कर दिए गए हैं, जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से निकटतम थानों में जमा करवाया गया है। परीक्षा के दिन केंद्राध्यक्ष परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व प्रश्न पत्र थाने से प्राप्त करेंगे। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 11वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और कक्षा 9वीं की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएंगी। एमपी बोर्ड 10 वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू होने से पहले दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 22 फरवरी तक समाप्त हो जाएंगी।

#नरमदपरम #म #ककष #9व11व #बरड #पटरन #पर #परकष #11व #क #पहल #हद #क #एगजम #वदयरथ #हग #शमल #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदपरम #म #ककष #9व11व #बरड #पटरन #पर #परकष #11व #क #पहल #हद #क #एगजम #वदयरथ #हग #शमल #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link