नर्मदापुरम में कलेक्टर सोनिया मीना ने राष्ट्रीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
76वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह नर्मदापुरम में पुलिस परेड ग्राउंड पर हुआ। कलेक्टर सोनिया मीना ने मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
.
कमिश्नर दफ्तर में कमिश्नर केजी तिवारी, कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर सोनिया मीना, जिला पंचायत में सीईओ सुजान सिंह रावत, भाजपा कार्यालय में प्रीति शुक्ला, कृषि उपज मंडी नर्मदापुरम में एसडीएम नीता कोरी समेत सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
कृषि उपज मंडी में एसडीएम नीता कोरी ने झंडा वंदन किया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को किया गया सम्मानित उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जनगणना कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्यामा बाई बारसकर, डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर, ओम पांडे, वर्षा हरदेनिया और आदित्य कुशवाह को सम्मानित किया गया।
पुलिस विभाग से उप पुलिस अधीक्षक कुंवर सिंह मुकाती, रक्षित निरीक्षक स्नेहा चंदेल, निरीक्षक उमाशंकर यादव, सौरभ पांडे, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र वर्मा को प्रशस्ति पत्र दिए गए। इसके अलावा तहसीलदार देवशंकर धुर्वे, गुंजन जैन, सुनील कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को भी उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर को कलेक्टर, राज्यसभा सदस्य, विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष ने सम्मानित किया।
भरगदा स्कूल और कृषि विभाग की झांकी रही प्रथम मुख्य समारोह में उत्कृष्ट परेड का प्रदर्शन करने पर जिला पुलिस बल पुरूष प्लाटून को प्रथम, एसएसएफ 17वीं वाहिनी प्लाटून नर्मदापुरम को द्वितीय व 13 एमपी बटालियन सीनियर डिवीजन प्लाटून नर्मदापुरम को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मनमोहन नृत्य प्रस्तुत करने पर शासकीय हाई स्कूल भरगदा जनजातीय कार्य विभाग को प्रथम, शासकीय सीएम राईज उमा्वि पवारखेडा को द्वितीय तथा शांति निकेतन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल एवं सेमेरिटन्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। झांकी में कृषि विभाग को प्रथम एवं नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम को द्वितीय तथा केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को पुरूस्कार दिया गया।
विधायक, कलेक्टर व एसपी ने बच्चों के साथ किया मध्यान भोजन जिले की सभी शासकीय स्कूलों में बच्चों को विशेष मध्यान्ह भोजन दिया गया। नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा, कलेक्टर मीना, एसपी डॉ गुरकरन सिंह एवं जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे ने शासकीय माध्यमिक शाला बांद्राभान पहुंचकर यहां स्कूली बच्चों के साथ विशेष मध्यान भोजन ग्रहण किया। भोजन में खीर, पुरी, सब्जी, पुलाव एवं मिष्ठान परोसा गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर डीके सिंह, संयुक्त कलेक्टर अनिल जैन, एसडीएम नीता कोरी, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र रावत, सहित अन्य अधिकारियों ने उपस्थित रहकर विशेष मध्यान भोजन ग्रहण किया।
भोजन में खीर, पुरी, सब्जी, पुलाव व मिष्ठान परोसा गया।
तस्वीरें में देखें गणतंत्र दिवस की झलकियां..
नगर पालिका की स्वच्छता पर बनाई झांकी।
समारोह में उपस्थित आरटीओ निशा चौहान, जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर, चेतना परसाई।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनके परिजनों का सम्मान।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉक्टर धीरज पाठक और उनके स्टाफ ने आंवले का पौधा रोपण किया।
जिला पंचायत कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
पुलिस अधिकारियों का सम्मान।
जेल विभाग की स्वरोजगार पर बनाई झांकी।
उत्कृष्ट कार्य करने पर क्लर्क शिवम पांडे सम्मानित हुए।
उत्कृष्ट कार्य करने पर नगर पालिका सीएमओ हेमेश्वरी पटले का सम्मान हुआ।
#नरमदपरम #म #गणततर #दवस #क #आयजन #क #दखतसवर #शसकय #करयलय #BJP #दफतर #म #फहरय #तरग #अफसर #न #बचच #क #सथ #कय #मधयनह #भजन #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदपरम #म #गणततर #दवस #क #आयजन #क #दखतसवर #शसकय #करयलय #BJP #दफतर #म #फहरय #तरग #अफसर #न #बचच #क #सथ #कय #मधयनह #भजन #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link