0

नर्मदापुरम में छठी रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव आज, नर्मदा के तट पर निवेश और नवाचार का होगा संगम

नर्मदापुरम में छठी रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव (आरआइसी) का आयोजन शनिवार को हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुभारंभ करेंगे। चार हजार से अधिक पंजीकृत प्रतिभागियों में 3,000 एमएसएमई प्रतिनिधि, 75 निवेशक और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हैं। यह आयोजन औद्योगिक और रोजगार के अवसरों पर चर्चा करेगा।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Fri, 06 Dec 2024 07:45:02 PM (IST)

Updated Date: Fri, 06 Dec 2024 11:35:39 PM (IST)

3,000 एमएसएमई प्रतिनिधि और 75 निवेशक होंगे शामिल।

HighLights

  1. नर्मदापुरम में छठी रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव का आयोजन
  2. कान्क्लेव में शामिल होने के लिए 4 हजार से अधिक पंजीयन
  3. कान्क्लेव में निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग की जाएगी

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल : मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास और रोजगार के केंद्र में परिवर्तित के उद्देश्य से शनिवार को नर्मदापुरम में छठी रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव (आरआइसी) होने जा रही है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव शुभारंभ करेंगे। कान्क्लेव में शामिल होने के लिए चार हजार से अधिक लोगों ने पंजीयन कराया है।

इनमें तीन हजार एमएसएमई प्रतिनिधि, 75 प्रमुख निवेशक और कनाडा, वियतनाम, नीदरलैंड, मेक्सिको और मलेशिया जैसे पांच देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। विभिन्न सेक्टोरल सत्रों में राज्य की औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और एमएसएमई के लिए उपलब्ध संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।

निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग

मुख्यमंत्री रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन और उद्घाटन करेंगे। इस आरआइसी में निवेशकों को भूमि आवंटन पत्र भी वितरित किए जाएंगे। निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग होगी, जिसमें 10 से अधिक प्रमुख निवेशक अपनी योजनाएं प्रस्तुत करेंगे।

इसके अलावा, राउंड टेबल सत्र नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र पर केंद्रित होगा। ‘निर्यात कैसे शुरू करें’ और ‘पर्यटन में निवेश संभावनाएं’ जैसे विषयों पर सेक्टोरल-सत्र भी होंगे।

‘नए क्षितिज, नई संभावनाएं’ थीम हो रहा आयोजन

नर्मदापुरम अपनी धार्मिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है, अब एक उभरते औद्योगिक केंद्र के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है। ‘नए क्षितिज, नई संभावनाएं’ थीम के अंतर्गत इस आयोजन में कृषि, डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, नवकरणीय ऊर्जा, पर्यटन और वस्त्र जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है।

कान्क्लेव में स्थानीय उत्पादों के प्रदर्शन के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है जिसमें 75 से अधिक स्टाल लग रहे हैं। इनमें एमएसएमई, पर्यटन, हस्तशिल्प विकास निगम, और बैंकिंग संस्थानों के साथ-साथ ओडीओपी उत्पादों के प्रदर्शन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उक्त स्टाल न केवल जानकारी प्रदान करेंगे बल्कि स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

उद्योग और रोजगार के लिए नई राह

‘उद्योग वर्ष 2025’ के अंतर्गत आयोजित इस कान्क्लेव का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हर क्षेत्र को औद्योगिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर और रीवा में आयोजित सफल कार्यक्रमों की शृंखला में नर्मदापुरम का यह आयोजन क्षेत्रीय संभावनाओं को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण कदम है।

इस कान्क्लेव से नर्मदापुरम क्षेत्र को औद्योगिक मानचित्र पर स्थापित करने के साथ-साथ निवेशकों और सरकार के बीच आपसी सहयोग को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-sixth-regional-industry-conclave-in-narmadapuram-investment-summit-8371500
#नरमदपरम #म #छठ #रजनल #इडसटर #कनकलव #आज #नरमद #क #तट #पर #नवश #और #नवचर #क #हग #सगम