नर्मदापुरम के नर्मदा कॉलेज के ऑडिटोरियम में शुक्रवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 28वां जिला स्तरीय ओपन युवा उत्सव हुआ। प्रतिभागियों ने अलग-अलग विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया। कविता, कहानी, लेखन, भाषण
.
प्रथम आने वाले प्रतिभागियों का चयन 4 जनवरी को होने वाली संभागीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अमिता जोशी, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना पुरोहित, जिला खेल अधिकारी उमा पटेल, नेहरू युवा केंद्र की जिला अधिकारी मोनिका चौधरी, नित्य गोपाल कटारे, ओम प्रकाश शर्मा, बाबूलाल कदम, अशोक सोनी, निर्णायक स्वर्णलता छेनिया, अर्चना शुक्ला, शिखा साहू समेत अन्य उपस्थित रहे।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे
- कविता लेखन -प्रथम धर्मेंद्र, द्वितीय अनामिका।
- भाषण -प्रथम शिवांशु मिश्रा।
- द्वितीय कुमारी महक सराठे, तृतीय रुद्रांश उदयपुरे।
- कहानी लेखन – प्रथम वैष्णवी मीना, द्वितीय अक्षय बिल्लौर।
- सामूहिक लोक गीत – प्रथम नर्मदा महाविद्यालय का ग्रुप, द्वितीय स्थान सरगम ग्रुप और तृतीय प्रीति माझी ग्रुप।
- चित्रकला – प्रथम अवनी चौरे, द्वितीय शिवानी साहू, तृतीय तेजस पुरोहित।
- लोकनृत्य -प्रथम महात्मा गांधी महाविद्यालय इटारसी,
- द्वितीय प्रीति मांझी ग्रुप।
- साइंस मॉडल प्रथम आदित्य साहू, द्वितीय विपिन यादव।
देखिए तस्वीरें…
#नरमदपरम #म #जलसतरय #यव #उतसव #म #यवओ #न #दखई #परतभ #परथम #आन #परतभग #कल #सभगय #परतयगत #म #हग #शमल #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदपरम #म #जलसतरय #यव #उतसव #म #यवओ #न #दखई #परतभ #परथम #आन #परतभग #कल #सभगय #परतयगत #म #हग #शमल #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link