नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर में 34 साल की एक टीचर से रेप का मामला सामने आया है। महिला से आरोपी 2 साल तक शादी झांसा देकर रेप करते रहा। सोमवार शाम को सोहागपुर थाने में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। रात 10 बजे पुलि
.
पुलिस के मुताबिक महिला का आरोप है कि जनवरी 2023 से आरोपी सतीश उनके संपर्क में था। महिला शादीशुदा है, आरोपी सतीश भी शादीशुदा है। जनवरी 2023 में शादी करने का वादा करके उसने पीड़िता के साथ संबंध बनाएं। इसी तरह दो साल तक आरोपी गलत हरकत करते रहा। पीड़िता को लगा कि आरोपी उसे धोखा दें रहा है शादी नहीं कर रहा तो वो सोमवार को सोहागपुर थाने पहुंची और लिखित शिकायत की।
पुलिस ने तत्काल आरोपी सतीश चौरसिया के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया। थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने बताया आरोपी सतीश चौरसिया ने शादी का झांसा देकर रेप किया। एफआईआर के बाद सोमवार रात को उसे मढ़ई से गिरफ्तार कर लिया है।
#नरमदपरम #म #टचर #स #दषकरम #शद #क #झस #दकर #सल #करत #रह #रप #मढई #स #आरप #अरसट #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदपरम #म #टचर #स #दषकरम #शद #क #झस #दकर #सल #करत #रह #रप #मढई #स #आरप #अरसट #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link