नर्मदापुरम शहर सेंट्रल बैंक के पास स्थित एक दुकान में मंगलवार रात को लिफ्ट गिरने की घटना हुई। जिसमें लिफ्ट लगाने आए ठेकेदार, उसके तीन मजदूर और एक दुकान का कर्मचारी घायल हो गया। घटना रात करीब 9.15 बजे की बताई जा रहा रही है। 9.30 बजे सभी घायलों को ऑटो
.
घायलों को जिस दुकान में लिफ्ट गिरने की घटना हुई, उसके मालिक और अन्य लोगों ने घायलों को अस्पताल लेकर आए। लिफ्ट गिरने की घटना में ठेकेदार की लापरवाही भी उजागर हुई। जो बिना सेफ्टी उपकरण के ही लिफ्ट लगाने का काम कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक सेंट्रल बैंक स्थित आदित्य सेल्स दुकान में लिफ्ट लगाने का काम किया जा रहा है। दुकान के संचालक मोहन अग्रवाल ने बताया दुकान में लिफ्ट लगाने का काम भोपाल के ठेकेदार को दिया है। चार दिन से काम चल रहा है।
रात करीब 9 से 9.15 बजे लिफ्ट से ही ठेकेदार, उसके के मजदूर नीचे आ रहे थे, अचानक झटके से लिफ्ट नीचे आ गिरी। जिससे सभी घायल हो गए। उन्हें निकालकर अस्पताल लाया गया। उनका उपचार करवा रहे हैं।
थर्ड फ्लोर से नीचे आते समय झटके से गिरी घायलों में भोपाल निवासी मोहम्मद हाशिम, उसके बड़े भाई मोहम्मद अलमास, मोहम्मद अयान, मोहम्मद अनीश घायल हुआ। आदित्य सेल्स पर काम करने वाला कर्मचारी तुषार भी घायल हुआ। तुषार के पैर और कमर में अंदरुनी चोट है।
मोहम्मद हाशिम ने बताया हम सभी थर्ड फ्लोर से नीचे आ रहे थे। अचानक से झटके से लिफ्ट नीचे आ गिरी। हमें भी समझ नहीं आया कि क्या हुआ। लिफ्ट की चेन टूटी या कोई ओर प्रॉब्लम से ऐसा हुआ। पता ही नहीं चला।
देखिए तस्वीरें…
#नरमदपरम #म #दकन #क #लफट #गरन #स #करमचर #घयल #भपल #स #लफट #लगन #आए #ठकदर #और #मजदर #झटक #स #लफट #समत #नच #गर #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदपरम #म #दकन #क #लफट #गरन #स #करमचर #घयल #भपल #स #लफट #लगन #आए #ठकदर #और #मजदर #झटक #स #लफट #समत #नच #गर #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link