0

नर्मदापुरम में नाबालिग से दोस्त ने किया दुष्कर्म: घुमाने ले जाने के बहाने निर्माणाधीन मकान में ले गया, मां की पहले हो चुकी है मौत – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम के देहात थाना क्षेत्र में 15 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग से रेप करने वाला 24 साल का दोस्त है। जिसने धोखे से पीड़ित को प्यार के झांसे में लेकर दुष्कर्म किया। बाद में उसने पीड़िता को घर ले जाकर छोड़ दिया।

.

घुमाने ले गया था आरोपी पुलिस के मुताबिक 15 साल की नाबालिग पीड़िता कक्षा 8वीं तक पढ़ी। उसकी मां की मृत्यु हो चुकी है। पलासडोह के रहने वाले आरोपी अजय जराने को वो करीब 2 साल से जानती है। आरोपी ने उसे झांसे में लेकर प्रेम जाल में फंसाया। 28 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे पीड़िता के घर आया और उसे घुमाने ले गया।

मालाखेड़ी में निर्माणाधीन मकान में ले गया घूमने के बाद पीड़िता ने अजय से कहा कि मुझे वापस घर छोड़ दो, तो अजय उसे मालाखेड़ी में एक निर्माणधीन मकान में ले गया और वहां पीड़िता से रेप किया। फिर आरोपी अजय उसे गांव छोड़ने पहुंचा। पीड़िता ने अपने पिता को सारी घटना बताई।

पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज आरोपी अजय जराने के खिलाफ नाबालिग से रेप की धारा धारा 64 BNS, 5/6 पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया। थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया 15 साल की पीड़िता से आरोपी अजय ने रेप किया। आरोपी पीड़िता को 2 साल से जानता पहचानता था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fnarmadapuram%2Fnews%2Fin-narmadapuram-a-minor-was-cheated-by-his-24-year-old-friend-134207539.html
#नरमदपरम #म #नबलग #स #दसत #न #कय #दषकरम #घमन #ल #जन #क #बहन #नरमणधन #मकन #म #ल #गय #म #क #पहल #ह #चक #ह #मत #narmadapuram #hoshangabad #News