0

नर्मदापुरम में पहली बार हुआ ‘शक्ति शौर्य महारास’: मातृशक्तियां ने की शक्ति की आराधना, राज्यसभा सदस्य ने भी किया महारास – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में पहली बार नवरात्र में शक्ति की आराधना के लिए ‘शक्ति शौर्य महारास’ का आयोजन हुआ। रविवार शाम को एसएनजी स्कूल ग्राउंड पर शहर की मातृशक्तियाें ने तलवार लेकर शौर्य महारास किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बेटियां और विवाहित महिलाओं ने पार

.

मां दुर्गा और भारत मां की भगवती की पूजन आरती के साथ महारास शुरू हुआ। राज्यसभा सदस्य माया नारोलिया और नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव ने भी मातृशक्तियों के बीच में पहुंचकर महारास और गरबा कर मां भगवती की आराधना की।

नर्मदापुरम में पहली बार ‘शक्ति शौर्य महारास’ का आयोजन किया गया है।

नर्मदापुर युवा मंडल के संयोजक अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि हिंदू सनातन बहन-बेटियां और माताओं को समर्पित यह अनोखा आयोजन नर्मदापुरम में पहली बार हुआ। शौर्य महारास के माध्यम से हम ये संदेश देना चाहते है कि महिलाएं सशक्त हो। ताकि उन पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ वे खुद लड़ सकें।

इस दौरान मंच पर नपा अध्यक्ष नीतू यादव, भाजपा नेता प्रसन्न हरने, राजेश तिवारी, पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चौरे, हंस राय, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक महालहा समेत अन्य शामिल हुए। वहीं, बड़ी ससंख्या में लोग इस आयोजन को देखने पहुंचे।

तस्वीरों में देखे शौर्य महारास की झलकियां-

#नरमदपरम #म #पहल #बर #हआ #शकत #शरय #महरस #मतशकतय #न #क #शकत #क #आरधन #रजयसभ #सदसय #न #भ #कय #महरस #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदपरम #म #पहल #बर #हआ #शकत #शरय #महरस #मतशकतय #न #क #शकत #क #आरधन #रजयसभ #सदसय #न #भ #कय #महरस #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link