नर्मदापुरम में पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने थैला एटीएम शुरू: 10रुपए सिक्का डालने पर में मिलेगा कपड़े का थैला – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने थैला एटीएम शुरू:  10रुपए सिक्का डालने पर में मिलेगा कपड़े का थैला – narmadapuram (hoshangabad) News

पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने के लिए नर्मदापुरम में बुधवार से थैला एटीएम की शुरुआत की गई। नगरपालिका और लायंस क्लब आयुष ने गांधी जयंती पर स्वच्छता के लिए यह पहल की। शाम 5 बजे पुलिस लाइन इंडियन कॉपी हाउस के बाजू नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव ने फीता काटकर थैल

.

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, जिला पंचायत सीईओ आईएएस एसएस रावत, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत और सीएमओ हेमेश्वरी पटले के साथ ही लायंस क्लब आयुष के अध्यक्ष विनय यादव ने इसे एक अच्छी पहल बताया है।

नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने कहा शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक बंद है। इसके चलते अभी लायंस क्लब आयुष ने झोला एटीएम लगाई है। इनका रिस्पांस व स्मूथ ऑपरेशन मिलने के बाद शहर के अन्य बाजारों में लगाए जाएंगे।

10 रु का सिक्का डालने पर मिलेगा थैला

खास बात यह कि मशीन में 10 रु. का सिक्का डालकर यह कपड़े का थैला प्राप्त किया जा सकता है। आने वाले दिनों में यूपीआई का उपयोग कर भी इसे प्राप्त किया जा सकता है। हर बार 10 रु. का मशीन पर भुगतान कर कितनी बार भी झोला प्राप्त किया जा सकता है।

महिला कैदियों का समूह बना रहा कपड़े के झोले

थैला एटीएम के लिए कपड़े के झोले का निर्माण केंद्रीय जेल नर्मदापुरम की महिला कैदियों के समूह द्वारा तैयार कराया जा रहा है। इस तरह का काम करने वाला देश का पहला समूह है जो पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रहा है। कार्यक्रम में डॉ. श्रुति मालवीय, अक्षत अग्रवाल, अंबर सेटा, डॉक्टर शैलेंद्र नेमा, अनिल अग्रवाल, सहित लायंस क्लब के पदाधिकारी, सुशील खत्री,मनीष गुप्ता ,डॉ श्रवण मालवीय मौजूद रहे।

#नरमदपरम #म #पलथन #मकत #शहर #बनन #थल #एटएम #शर #10रपए #सकक #डलन #पर #म #मलग #कपड #क #थल #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदपरम #म #पलथन #मकत #शहर #बनन #थल #एटएम #शर #10रपए #सकक #डलन #पर #म #मलग #कपड #क #थल #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *