नर्मदापुरम शहर में सर्किट हाउस चौराहे पर पेयजल लाइन फूटने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। यहां करीब डेढ़ घंटे तक रात में पानी बहते रहा। रात करीब 1 बजे सूचना पर इंटकवेल से मोटर बंद की गई। जिसके बाद फूटी पाइपलाइन से पानी बहना बंद हुआ। पानी के बहाव क
.
नगर पालिका के इंजीनियर आयुषी रिछारिया ने बताया बुधवार रात टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की एचडी फाइबर लाइन अंडर ग्राउंड डालने का काम किया जा रहा था। तब ही इंटकवेल से फिल्टर प्लांट तक जाने वाली पेयजल लाइन का पाइप फूट गई। मामले में कंपनी पर जुर्माना और वैधानिक कार्रवाई करेंगे।
एयरटेल की एचडी फाइबर लाइन डालने के दौरान पाइपलाइन फूट गई।
पानी की सप्लाई बाधित नहीं होने का दावा
इंजीनियर रिछारिया का कहना है कि जो लाइन फूटी है उससे इंटकवेल से फिल्टर प्लांट तक पानी पहुंचाते हैं। रात में ही फिल्टर प्लांट भरा चुका था। इसलिए आज पेयजल सप्लाई प्रभावित नहीं होगी। हमारी कोशिश रहेगी कि आज दिन में ही फूटी लाइन का सुधार कार्य हो जाए। जिससे रात में दोबारा प्लांट भरा जाएं। ताकि कल सप्लाई हो जाएगी।
पाइप लाइन फूटने से सड़क पर पानी भर गया।
इस दौरान पानी का बहाव इतना तेज था की सड़क तक उखड़ गई।
#नरमदपरम #म #फइबर #लइन #डलन #क #दरन #पइपलइन #फट #हजर #लटर #पन #बह #परशर #स #सडक #तक #उखड #सपलई #म #ह #सकत #ह #दर #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदपरम #म #फइबर #लइन #डलन #क #दरन #पइपलइन #फट #हजर #लटर #पन #बह #परशर #स #सडक #तक #उखड #सपलई #म #ह #सकत #ह #दर #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link