नर्मदापुरम में शनिवार देर रात को इटारसी रोड स्थित डबल फाटक के पास गोली चलने का मामला सामने आया है। गोली पिपरिया निवासी टिल्लू जाटव नामक युवक के कंधे पर लगी। घटना की जानकारी लगते ही देहात थाना पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के ल
.
जानकारी के अनुसार, घायल टिल्लू जाटव पुराना बदमाश है। उस पर हत्या, चोरी के अपराध दर्ज है। वह करीब 8 साल जेल में भी रहकर आ चुका है। युवक ने बताया कि विवाद के बाद एक युवक ने उसे गोली मारी है। जबकि, डॉक्टर के चैकअप में संभावना जताई जा रही है कि उसने खुद को गोली मारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एसडीओपी पराग सैनी ने बताया-
रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि डबल फाटक के पास नंदन ढाबे के सामने गोली चली है। तत्काल देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहां टिल्लू उर्फ दुर्गेश जाटव को गोली थी, तत्काल उसको अस्पताल लेकर आए।
बयान में उसने एक युवक द्वारा गोली चलाने की बात कही है। हालांकि, डॉक्टर ने जो लिखकर दिया है उससे घायल पर ही शक हो रहा है। इसलिए आज दोबारा उसके बयान लिए जाएंगे। युवक का आपराधिक रिकॉर्ड भी निकाल रहे है।
#नरमदपरम #म #बदमश #क #कध #पर #लग #गल #घयल #बल #एक #यवक #न #कय #फयर #जच #म #खद #क #गल #मरन #क #आशक #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदपरम #म #बदमश #क #कध #पर #लग #गल #घयल #बल #एक #यवक #न #कय #फयर #जच #म #खद #क #गल #मरन #क #आशक #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link