नर्मदापुरम समेत प्रदेश के 31जिलों में समर्थन मूल्य पर खरीफ की धान फसल की खरीदी हो रही है। प्रदेशभर में समर्थन मूल्य पर 3.71 लाख किसानों से 24.39 लाख मीट्रिक टन धान बेच चुके है। नर्मदापुरम जिले में भी अब तक 87688 मीट्रिक टन खरीदी हो चुकी है। जिसमें से
.
बता दें कमिश्नर द्वारा धान खरीदी के 24घंटे के भीतर ही परिवहन कर गोदामों में रखने के निर्देश है। बावजूद केंद्रों पर इस कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। इसी वजह से केंद्रों पर लाखों रुपए की खरीदी धान खुले में पड़ी है। हालांकि धान पर तिरपाल ढांककर बचाई जा रही। लेकिन जमीन गोली होने से फसल का नुकसान होगा।
खुले में रखी धान को बचाने तिरपाल से ढंका गया।। बावजूद धान बारिश से भीगी।
30 दिसम्बर से अगले तीन दिन खरीदी स्थगित
वर्षा को देखते हुए उपार्जन केन्द्रों पर उपलब्ध धान के सुरक्षित भण्डारण के लिए 30 दिसम्बर से 1जनवरी तक के लिए समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी को स्थगित किया गया है।
उक्त अवधि में धान विक्रय करने के लिए जिन किसानों द्वारा स्लॉट बुक किया गया है, उनके स्लॉट की वैधता अवधि 5 कार्य दिवस बढ़ाई गई है एवं इसकी सूचना SMS के माध्यम से किसानों को दी जा रही है। 02 जनवरी, 2025 से किसानों द्वारा नियमित रूप से धान की खरीदी उपार्जन केन्द्रों पर होगी।
4 तस्वीरों में देखिए मंडी के हालात
#नरमदपरम #म #बरश #स #समरथन #मलय #पर #खरद #भग #धन #परवहन #म #दर #बन #वजह #दसमबर #स #दन #परदशभर #म #नह #हग #धन #क #खरद #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदपरम #म #बरश #स #समरथन #मलय #पर #खरद #भग #धन #परवहन #म #दर #बन #वजह #दसमबर #स #दन #परदशभर #म #नह #हग #धन #क #खरद #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link