सभी पुलिस अधिकारी, जवानों को ड्यूटी के बारे में एएसपी आशुतोष मिश्र, एसडीओपी पराग सैनी और डीएसपी संतोष मिश्रा ने जानकारी दी।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान शनिवार को नर्मदापुरम शहर में यातायात बदला रहेगा। एसपीएम से रसूलिया ओवरब्रिज, बड़ी पहाड़िया से आईटीआई तक वीआईपी रूट रहेगा। कुछ समय के लिए इस मार्ग पर आवागमन बंद रहेगा।
.
डीएसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि हरियाली तिराहा से नवीन जेल रोड पर नो व्हीकल जोन रहेगा। सिर्फ पास वाले वाहन प्रवेश कर सकेंगे। मीनाक्षी चौराहे से डबल फाटक की तरफ जाने वाले वाहन हरियाली से हाउसिंग बोर्ड रोड होते हुए जेल तिराहे से जा सकेंगे।
इटारसी रोड से मीनाक्षी चौक की तरफ वाहन ट्रैफिक नवीन जेल हाउसिंग बोर्ड होते हुए हरियाली के रास्ते से निकाले जाएंगे। इटारसी की ओर से भारी वाहन पावरखेड़ा बाइपास से डायवर्ट कर कुलामड़ी बाइपास होते हुए फोर लेन से जाएंगे।
भोपाल से इटारसी-हरदा जाने वाला हैवी ट्रैफिक माखननगर बायपास होते हुए कुलामड़ी रोड से होते हुए इटारसी जाएगा। वीआईपी भ्रमण के दौरान इन मागों पर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। मीनाक्षी चौक से मीना बाजार वाला मार्ग 7 दिसंबर को पूर्णतः बंद रहेगा, जिसमें सिर्फ पैदल और अति आवश्यक वाहन ही जा सकेंगे।
एक हजार से ज्यादा पुलिस बल रहेगा तैनात
कार्यक्रम के दौरान पुलिस व्यवस्था भी बेहद मजबूत रहेगी। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि 650 जवानों का बल बाहर से आया है। 10 डीएसपी रहेंगे, साथ ही होमगार्ड के जवान, ट्रैफिक पुलिस सहित अन्य स्टाफ इसमें लगा रहेगा।
कार्यक्रम स्थल के पास अलग-अलग रहेगी पार्किंग
मीनाक्षी चौक होकर आने वाले उद्योगपति की गाड़ी नवीन जेल के पास पहाड़िया रोड पर ड्रीम स्कूल, शासकीय स्कूल और सिग्नेचर रिसोर्ट में रहेगी। इटारसी रोड से आने वाले उद्योगपति एवं व्यापारियों की गाड़ी मंडी में पार्क हो सकेगी इनको ड्रॉप एंड गो की सुविधा रहेगी। इटारसी, बैतूल, छिंदवाड़ा, नागपुर की तरफ जाने वाली बस नर्मदा कॉलेज, ओवरब्रिज होते हुए रसुलिया से जाएगी।
#नरमदपरम #म #रजनल #इडसटर #कनकलव #कल #कल #बदलग #टरफक #पलन #हरयल #चक #स #नवन #जल #तक #पसधर #वहन #क #मलग #परवश #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदपरम #म #रजनल #इडसटर #कनकलव #कल #कल #बदलग #टरफक #पलन #हरयल #चक #स #नवन #जल #तक #पसधर #वहन #क #मलग #परवश #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link