0

नर्मदापुरम में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी: महाकुंभ के साथ मकर संक्रांति महापर्व आज; कड़कड़ाती ठंड में लगे “हर हर नर्मदे” के जयकारे – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में सूर्य की उपासना का महापर्व मकर संक्रांति मंगलवार को मनाया जा रहा है। इस वर्ष महाकुंभ होने से मकर संक्रांति स्नान के लिए प्रदेश के कई जिलों से हजारों श्रद्धालु नर्मदा नदी में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे।

.

कड़कड़ाती ठंड में तड़के 4.30 बजे से स्नान शुरू हो गया, हर-हर नर्मदे के जयकारे के साथ श्रद्धालु नर्मदा में डुबकी लगा रहे है। सेठानी घाट, विवेकानंद घाट समेत सभी घाटों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा है। स्नान करने के लिए एक दिन पहले ही घाटों पर भक्त पहुंचना शुरू हो गए थे। इसे देखते हुए प्रशासन और पुलिस जवान हर घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से मौजूद है।

मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण हो जाएंगे। इससे देवों के काम तेजी से होने लगते हैं। इस बार संक्रांति महाकुंभ के कारण विशेष फलदायी रहेगी।

नर्मदापुरम में मकर संक्रांति स्नान के लिए हजारों श्रद्धालु नर्मदा नदी में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे।

अक्षय पुण्य देने वाला पर्व है संक्रांति

मान्यता के अनुसार मकर संक्रांति पर दक्षिण धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है। इस दिन स्नान, दान के साथ ही भगवान सूर्य की पूजा का विशेष महत्व है। पदम पुराण के अनुसार, मकर संक्रांति में दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन भगवान सूर्य को लाल कपड़े, गेहूं, गुड़, मसूर दाल, तांबा, स्वर्ण, सुपारी, लाल फूल, नारियल, दक्षिणा आदि देने का शास्त्रों में विधान है।

सुरक्षा के लिए पुलिस, होमगार्ड जवान तैनात

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सेठानी घाट, कोरी घाट, पर्यटन घाट, परमहंस घाट, विवेकानंद घाट, गोंदरी घाट, बांद्राभान समेत सभी घाटों पर पुलिस और होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा सांडिया, आंवलीघाट, बाबरी, सूरजकुंड घाट समेत जिलेभर के सभी घाटों पर भी सुरक्षा के लिए पुलिस, होमगार्ड जवान तैनात किए गए है।

#नरमदपरम #म #शरदधलओ #न #लगई #आसथ #क #डबक #महकभ #क #सथ #मकर #सकरत #महपरव #आज #कडकडत #ठड #म #लग #हर #हर #नरमद #क #जयकर #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदपरम #म #शरदधलओ #न #लगई #आसथ #क #डबक #महकभ #क #सथ #मकर #सकरत #महपरव #आज #कडकडत #ठड #म #लग #हर #हर #नरमद #क #जयकर #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link