नर्मदा जयंती पर स्नान करने गए 29 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मंगलवार शाम को सोहागपुर के इशरपुरा गांव स्थित नर्मदा-पलकमती संगम पर हुई इस दुर्घटना में समनापुर निवासी गणपत सिंगारवंशी की जान चली गई।
.
सोहागपुर थाना के एसआई प्रवीण यादव के अनुसार, गणपत को तैरना नहीं आता था। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन की गई और रात करीब 8 बजे उनका शव बरामद किया जा सका।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। आज शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
#नरमद #म #सनन #क #दरन #यवक #क #डबकर #मत #नरमदपलकमत #सगम #पर #हदस #दर #रत #गतखर #न #ढढ #शव #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमद #म #सनन #क #दरन #यवक #क #डबकर #मत #नरमदपलकमत #सगम #पर #हदस #दर #रत #गतखर #न #ढढ #शव #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link