0

नर्सिंग कर्मी ने आर्मी डॉक्टर बनकर युवती को शादी झांसा दिया, साढ़े तीन लाख का लगाया चूना

जबलपुर में एक नर्सिंग कर्मी ने मेट्रोमोनियल साइट पर खुद को आर्मी डॉक्टर बताकर युवती को शादी का झांसा दिया और तीन लाख रुपये ठग लिए। युवती को संदेह होने पर सच्चाई सामने आई कि आरोपी विवाहित है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त कर लिया है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 01 Mar 2025 12:24:18 AM (IST)

Updated Date: Sat, 01 Mar 2025 12:24:18 AM (IST)

जबलपुर में एक नर्सिंग कर्मी ने युवती को ठगा।

HighLights

  1. मेट्रोमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाया।
  2. नर्सिंग कर्मी ने खुद को आर्मी डॉक्टर बताया।
  3. शादी का झांसा देकर युवती से तीन लाख ठगे।

नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर: एक निजी अस्पताल के नर्सिंग कर्मी ने मेट्रोमोनी साइट पर विवाह के लिए अपनी प्रोफाइल बनाया। उसमें स्वयं को आर्मी का डाक्टर बताकर युवतियों के संपर्क में आया। इस दौरान एक युवती को विवाह का झांसा देकर उसको तीन लाख रुपये का चूना लगाया।

हनुमानताल पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित हरिशंकर कौरव को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ करने पर पता चला कि वह विवाहित है। एक बच्चे का पिता है। युवती को ठगने वाले शातिर आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया गया है।

प्रोफाइल में स्वयं को अविवाहित और चिकित्सक बताया

आरोपित हरिशंकर नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा का रहने वाला है। वह राइट टाउन स्थित अनंत हास्पिटल में काम करता है। उसने जीवन साथी आनलाइन एप्लीकेशन पर हरिशंकर विश्वकर्मा के नाम से विवाह के लिए प्रोफाइल बनाया। प्रोफाइल में स्वयं को अविवाहित और चिकित्सक बताया।

रिश्ता हुआ तय

उसकी प्रोफाइल पर 29 वर्षीय युवती ने रुचि प्रदर्शित किया। उसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों की विवाह को लेकर बातचीत होने लगी। युवती के स्वजन ने उनके वैवाहिक रिश्तें के प्रस्ताव को मान लिया। उसके बाद हरिशंकर, युवती के घर आने-जाने लगा।

तीन लाख रुपये लिए

युवती के स्वजन से कहा कि अपने माता-पिता से बातचीत कर वह शीघ्र विवाह की तिथि तय करेगा। युवती और उसके स्वजन ने आरोपित की बातों का विश्वास कर लिया। उसके बाद आरोपित ने अलग-अलग कारण बताकर युवती से तीन लाख रुपये ले लिया।

उपनाम बदला, जाली अभिलेख बनाया

आरोपित पकड़ा न जाए इसलिए उसने विवाह के लिए आनलाइन प्रोफाइल बनाते समय अपना उपनाम बदल लिया। मेट्रोमोनी के माध्यम से जब युवती से परिचय हुआ तो उसे स्वयं को जबलपुर में सेना के अस्पताल में पदस्थ होना बताया। पदनाम लेफिटनेंट डाक्टर बताया।

नकली आधारकार्ड व पेनकार्ड बनवाए

राइट टाउन स्थित अनंत हास्पिटल में पार्ट टाइम सेवा देने की जानकारी दी। आरोपित इतना शातिर था कि उसने छद्म नाम हरिशंकर विश्वकर्मा का जाली आधारकार्ड व पेनकार्ड तैयार करवा लिया।

आर्मी अस्पताल में चिकित्सक होने का जाली नियुक्ति पत्र भी बना रखा था। यह जाली अभिलेख आरोपित ने युवती को भेजा। युवती ने उस पर विश्वास कर स्वजन को अपने विवाह के लिए सहमत कर लिया।

ढाई लाख रुपये मांगने पर संदेह हुआ, अस्पताल पहुंची तो पोल खुली-

आरोपित और युवती के बीच लगभग आठ माह से बातचीत हाे रही थी। इस दौरान आरोपित ने रूक-रूककर थोड़ा-थोड़ा करके लगभग 50 हजार रुपये युवती से ऐंठ लिया। इस दौरान विवाह की तिथि पर वह गोलमोल जवाब देकर बात टाल देता।

एक्सीडेंट बताकर पैसे मांगे

26 फरवरी को आरोपित ने युवती को फोन कर बताया कि उसके साथ प्रयागराज से लौटते समय दुर्घटना हो गई है। वह घायल है और सतना के अस्पताल में भर्ती है। उसे अधिक चोट है, उपचार के लिए भोपाल एम्स रेफर किया गया है। उसे तुरंत ढाई लाख रुपये चाहिए।

युवती ने उसे रुपये भेज दिया। फिर उससे फोन पर बात नहीं हुई तो वह हरिशंकर के बारे में पूछते हुए अनंत अस्पताल पहुंच गई। जहां, पहुंचते ही उसका सामना हरिशंकर से हुआ।

यह देखकर वह अवाक रह गई। उसने अन्य कर्मियों से पूछा तो पता चला कि हरिशंकर विवाहित है।युवती ने हरिशंकर का फोन खंगाला तो उसकी पत्नी और चार वर्ष का पुत्र का फोटो और जानकारी हाथ लगी। पुलिस को सूचना दी।

मोबाइल जब्त, जांच जारी

हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि आरोपित हरिशंकर को गिरफ्तार करने के साथ ही उसका मोबाइल फोन जब्त किया है। आरोपित फोन की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि उसने मेट्रोमोनी साइट के माध्यम से किसी और युवती के साथ तो धोखाधड़ी नहीं किया है। उसके आनलाइन ट्रांजेक्शन का विवरण की जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपित से पूछताछ जारी है।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-nursing-worker-bluffed-the-girl-by-becoming-an-army-doctor-in-jabalpur-lime-of-three-and-a-half-lakhs-8381736
#नरसग #करम #न #आरम #डकटर #बनकर #यवत #क #शद #झस #दय #सढ #तन #लख #क #लगय #चन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/jabalpur-nursing-worker-bluffed-the-girl-by-becoming-an-army-doctor-in-jabalpur-lime-of-three-and-a-half-lakhs-8381736