नवरात्रि की शुरूआत: वाहनों की शुरू हुई डिलीवरी, पहले दिन 150 कार, 400 दो पहिया वाहन बिके, सहालग के लिए ज्वेलरी लेने भी पहुंचने लोग – Gwalior News

नवरात्रि की शुरूआत:  वाहनों की शुरू हुई डिलीवरी, पहले दिन 150 कार, 400 दो पहिया वाहन बिके, सहालग के लिए ज्वेलरी लेने भी पहुंचने लोग – Gwalior News

शारदीय नवरात्र की गुरुवार को शुरुआत हो गई। ऐसे में बंपर कारोबार का समय अब शुरू हो गया है। इस पूरे महीने हर सेक्टर में जमकर कारोबार होगा। क्योंकि न केवल नवरात्र, बल्कि दशहरा, पुष्य नक्षत्र समेत धनतेरस भी इसी महीने पड़ने वाला है। नवरात्र के पहले दिन ही

.

वहीं नवरात्र शुरू होने के साथ ही सराफा बाजार का कारोबार चमकने लगा है। सराफा बाजार स्थित गहना ज्वैलर्स के संचालक अजय मंगल ने बताया कि ऐसे ग्राहक जिन्होंने ज्वैलरी की प्री-बुकिंग करा रखी थी, वे नवरात्र के पहले दिन से डिलीवरी लेने शोरूम आए। इसके साथ ही सहालग की खरीदारी भी शुरू हो हो गई है।

मनीष सेल्स के संचालक नवीन महेश्वरी ने बताया कि भारत-बांग्लादेश के बीच होने जा रहे टी-20 मुकाबले के चलते बड़ी एलईडी की डिमांड बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि 45 इंच से बड़ी एलईडी की जमकर बुकिंग हुई थी, जिनकी शुभ मुहूर्त में ग्राहकों ने डिलीवरी ली। सिर्फ 1 हजार रुपए मासिक किस्त पर बड़ी एलईडी की खरीदारी लोग कर सकते हैं, जिसका लोग लाभ उठा रहे हैं।

नवरात्र में 4 दिन सर्वार्थसिद्धि योग, जो खरीदारी के माना जाता है ज्यादा शुभ

ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि 3 अक्टूबर से प्रारंभ होकर नवरात्र 12 अक्टूबर हैं। शक्ति की आराधना के पावन दिन शुरू हो गए हैं। ऐसे में भूमि पूजन, गृह प्रवेश, वाहन, आभूषण आदि सभी कार्य एवं खरीदारी का दौर शुरू हो गया है। इस नवरात्रि पर 4 दिन सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है, जो खरीदारी के लिए शुभ रहेंगे। शुक्लपक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचमी, षष्टी, सप्तमी को वाहन खरीदना अति शुभ होगा। महाअष्टमी, महा नवमी और दशहरे को नए घर में शिफ्ट होने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। सर्वार्थ सिद्धि योग को ज्योतिष शास्त्र में एक बहुत ही शुभ योग माना जाता है। इस नवरात्रि में 5, 7, 11, 12 को सर्वार्थसिद्धि योग बनेगा।

#नवरतर #क #शरआत #वहन #क #शर #हई #डलवर #पहल #दन #कर #द #पहय #वहन #बक #सहलग #क #लए #जवलर #लन #भ #पहचन #लग #Gwalior #News
#नवरतर #क #शरआत #वहन #क #शर #हई #डलवर #पहल #दन #कर #द #पहय #वहन #बक #सहलग #क #लए #जवलर #लन #भ #पहचन #लग #Gwalior #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *