0

नवरात्रि के पहले ही दिन माता की मूर्ति हुई चोरी: चोरों ने मंदिर को किया क्षतिग्रस्त; थाना प्रभारी बोले- शायद मामला पुराना है – Sidhi News

नवरात्रि के पहले ही दिन कुसमी के आदिवासी अंचल में स्थित तुरनाथ धाम के पार्वती मंदिर में बड़ी चोरी और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने न केवल मंदिर को क्षतिग्रस्त किया, बल्कि मां जगदंबा की मूर्ति भी चोरों ने चुरा ली। जिससे श्रद्धालुओं काफ

.

सीधी जिला मुख्यालय से 130 किलोमीटर की दूरी पर जंगलों के बीच तुर्रा धाम स्थित है। जहां मां भगवती के साथ भोलेनाथ विद्यमान है। प्रसिद्ध तुर्रानाथ धाम में माता का एक प्राचीन मंदिर था जो कि लगभग 1000 साल से भी ज्यादा पुराना बताया गया है।

उसकी कलाकृतियां बेहद ही प्राचीन है और वह एक बड़े से चट्टान को काटकर उस मंदिर का निर्माण किया गया था। लगभग 10 टन से ज्यादा का मंदिर का वजन था जिसे नवरात्रि के पहले ही दिन चोरी कर लिया गया। हालांकि कुछ अवशेष अभी भी मंदिर के बचे हुए है।

स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में बताया

पास की ही रहने वाले दयाराम प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज से 3 दिन पहले मैं गया हुआ था लेकिन मंदिर वहां पर मौजूद था। लेकिन आज सुबह जब मैं मां का दर्शन करने पहुंचा तो मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। मंदिर की जगह पर जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खोदा हुआ दिखाई दे रहा है। मूर्ति गायब है और मंदिर के अवशेष मात्र बचे हैं।

वहीं पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी कुसमी भूपेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया है कि शायद यह मामला पुराना है पर किसी ने देखा नहीं है। मामले की जानकारी आज लगी है जहां मूर्ति और मंदिर गायब है। यह मंदिर जंगल के बीचो-बीच है जिसकी वजह से लोगों को पता नहीं चला। साथ ही वन विभाग के अंतर्गत यह आती है, इसलिए वन विभाग के टीम को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

#नवरतर #क #पहल #ह #दन #मत #क #मरत #हई #चर #चर #न #मदर #ककय #कषतगरसत #थन #परभर #बल #शयद #ममल #परन #ह #Sidhi #News
#नवरतर #क #पहल #ह #दन #मत #क #मरत #हई #चर #चर #न #मदर #ककय #कषतगरसत #थन #परभर #बल #शयद #ममल #परन #ह #Sidhi #News

Source link