मां की आराधना के पर्व नवरात्रि में हर कोई भक्ति में लीन है। माता को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। श्रद्धा और अटूट विश्वास का नजारा राजगढ़ के पास अमोदीया गांव में भी देखने को मिल रहा है।
.
अमोदीया के छोटा ऊंचा कोटड़ा धाम स्थित चंडी चामुंडा माता मंदिर में भक्त दयाराम कटारा निराहार रहकर 2551 लोहे की कील पर लेट कर माता की आराधना कर रहें है, जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। भक्त दयाराम की इस साधना को देखने के लिए क्षेत्र के लोग मंदिर पहुंच रहे हैं।
मंदिर पुजारी के अनुसार, दयाराम चाहते हैं कि भारत में शांति बनी रहे और लोगों पर मातारानी का आशीर्वाद बना रहे।
माता पर अटूट विश्वास, इसलिए यह आराधना अमोदीया निवासी दयाराम कटारा नवरात्रि के पहले दिन से ही निराहार रहकर माता की आराधना कर रहे हैं। कील से बने बिस्तर पर लेट कर और अपने पेट पर ज्वार बोए हुए ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कर माता की साधन कर रहे हैं, जो नवरात्रि के अंतिम दिन समाप्त होगी।
भक्त दयाराम इस दौरान सुबह और शाम को केवल 2-2 घूट पानी पीते हैं। उनका कहना है कि मेरा माता के प्रति अटूट विश्वास है, इसलिए मैं इस बार नवरात्रि में यह कठोर आराधना कर रहा हूं।
दयाराम का कहना है कि मेरा माता के प्रति अटूट विश्वास है, इसलिए मैं इस बार नवरात्रि में यह कठोर आराधना कर रहा हूं।
देश में बनी रहे शांति इसलिए कर रहे आराधना मंदिर के पुजारी बालकदास बैरागी ने बताया कि भक्त दयाराम कटारा की यह नव दिवसीय साधना है। जिसमें उन्होंने अन्न-जल का त्याग किया है। भक्त दयाराम चाहते हैं कि भारत में शांति बनी रहे। विश्व मे कई स्थानों पर युद्ध हो रहे हैं, लेकिन हमारे देश मे शांति रहे, लोगों पर मातारानी का आशीर्वाद बना रहे।
#नवरतर #म #म #क #अनठ #आरधन #अमदय #क #दयरम #भख #रहकर #कल #पर #लट #कर #रह #सधन #Dhar #News
#नवरतर #म #म #क #अनठ #आरधन #अमदय #क #दयरम #भख #रहकर #कल #पर #लट #कर #रह #सधन #Dhar #News
Source link