0

नवरात्रि में शुरू हुआ पुलिस का अभिमन्यु अभियान: छात्रों के पास पहुंची पुलिस, बोली-भक्षक नहीं रक्षक बनो,भयमुक्त अपराध के लिए चुप्पी तोड़ो – Jabalpur News

हमें भक्षक नहीं बल्कि रक्षक बनना है, अपराध के प्रति अपनी चुप्पी तोड़ें संस्कारों से बंधे रहकर विचारों से स्वतंत्र रहें, पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर ये कहना है मध्यप्रदेश पुलिस में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सरिता पटेल का। दरअसल गृह विभाग के निर्देश

.

स्कूली छात्रों के बीच पहुंचे पुलिस अधिकारी,साइबर अपराधों की दी जानकारी।

महिला सुरक्षा, करियर की संभावनाएं, आत्मरक्षा से जुड़े कई विषयों पर जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक उपाध्याय आकांक्षा उपाध्याय ने कहा कि नशे के चक्रव्यूह को तोड़ने, समाज को बेहतर बनाने, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सम्मान के समान अवसर देकर समाज को सुधारने में आप लोगों की भी अहम भूमिका है। डीएसपी ने बहुत ही सरल और सहज शब्दों में छात्र-छात्राओं को महिला संबंधी अपराध जानकारी देते हुए कहा कि “भक्षक नहीं रक्षक बनना” चाहिए। स्कूली छात्र-छात्राओं से उन्होंने कहा कि अपनी शिकायत कहीं भी, किसी भी थाने में , किसी भी समय कर सकती है, और पुलिस उनकी शिकायत पूर्णतः गोपनीय रखते हुए दोषियों पर कार्रवाई भी करेगी।

डीएसपी और एसआई ने छात्रों को साइबर से संबंधित जानकारी दी।

डीएसपी और एसआई ने छात्रों को साइबर से संबंधित जानकारी दी।

सब इंस्पेक्टर सरिता पटेल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सबसे पहले छात्राएं भयमुक्त होना सीखे, और अपराध के प्रति अपनी चुप्पी तोडें। संस्कारों से बंधे रहकर विचारों से स्वतंत्र रहें, क्योंकि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को शिक्षा का महत्व बताकर समाज को बेहतर बनाने के लिए कहा कि “लडका-लडकी एक समान-सारे काम सबके काम” की सीख दी। वही इसके अलावा समाजसेविका रीना तेकाम द्वारा इसमें बालिकाओं को उनकी सुरक्षा हेतु सेल्फ डिफेंस के उपाय बताकर रानी दुर्गावती की तरह सशक्त बनने की प्रेरणा दी गई।

छात्रों ने जिद की पुलिस अधिकारी से सेल्फी की तो फिर किया एक क्लिक।

छात्रों ने जिद की पुलिस अधिकारी से सेल्फी की तो फिर किया एक क्लिक।

पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और हेल्पलाइन नंबर 1. पुलिस हेल्पलाइन डायल 100 , चाइल्ड हेल्पलाइन -1098 , महिला हेल्पलाइन 1090 सायबर हेल्पलाईन -1030 ,जबलपुर पुलिस कंट्रोल रुम 2676102 एवं ईमेल आई.डी. आदि की जानकारी कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं को दी गई एवं पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सभी निर्देश छात्राओं की सुरक्षा के संबंध में बताये गए। पुलिस के कार्यों के विषयों में अनेकों प्रश्न छात्राओं द्वारा पूछे गए जिसका उत्तर सरल सहज शब्दों में पुलिस टीम के द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में शास.उच्च.माध्य.स्कूल नर्रई नाला रानी दुर्गावती के प्राचार्य एवं समन्वय अधिकारी,समस्त शिक्षक सहित 250 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

#नवरतर #म #शर #हआ #पलस #क #अभमनय #अभयन #छतर #क #पस #पहच #पलस #बलभकषक #नह #रकषक #बनभयमकत #अपरध #क #लए #चपप #तड #Jabalpur #News
#नवरतर #म #शर #हआ #पलस #क #अभमनय #अभयन #छतर #क #पस #पहच #पलस #बलभकषक #नह #रकषक #बनभयमकत #अपरध #क #लए #चपप #तड #Jabalpur #News

Source link