नवरात्री में जगमगाया शहर: खिलचीपुर में 27 से अधिक देवी मां के दरबार सजे, दर्शन के लिए लग रहा भक्तों का तांता – rajgarh (MP) News

नवरात्री में जगमगाया शहर:  खिलचीपुर में 27 से अधिक देवी मां के दरबार सजे, दर्शन के लिए लग रहा भक्तों का तांता – rajgarh (MP) News

जिले के खिलचीपुर कस्बे में इन दिनों नवरात्रि महोत्सव की धूम है। शहर में जगह-जगह करीब 27 से अधिक देवी पंडालों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। शाम होते ही ये सभी पंडाल रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा जाते है। यहां रोजाना स

.

खिलचीपुर में कहां कौन से रूप में विराजी है माता

खिलचीपुर के खाती कुंडी चौक पर अमित मित्र मंडल ने मां काली के विराट स्वरूप की प्रतिमा स्थापित की है। इस साल यहां सुंदर लाइटिंग और फूलों से पूरे पंडाल को सजाया गया है। वहीं, दूसरी ओर अचानक मित्र मंडल द्वारा सुभाष चौक पर स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर भव्य पंडाल में पांच मुखवाली कालिका माता की सुंदर प्रतिमा की स्थापना की गई है।

दर्जी गली में अजंता उत्सव समिति ने मां कालिका की शांत बैठी हुई सुंदर प्रतिमा स्थापित की है। पुराने सब्जी बाजार के माली मोहल्ले में मां गौरी गणेश उत्सव समिति ने इस साल मां दुर्गा के 9 रूपों की प्रतिमाओं को झूले में झूलते हुए सुंदर झांकी बनाई है।

आदर्श नव युवक समिति ने पटवा बाजार चौक पर मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की है। जिसमें मां दुर्गा के साथ भगवान गणेश शिवलिंग की पूजा करते हुए नजर आ रहे है। यहां 9 दिनों तक हर दिन मां की प्रतिमा की पोशाक बदली जा रही है।

मेड़तवाल धर्मशाला में फलोदी माता की तस्वीर के साथ सिहांसन पर बैठी हुई संतोषी मां की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। सोमवारिया में गणेश चौक के पास जय माता दी समिति द्वारा भव्य पांडाल बनाकर पहाड़ियों के बीच मां दुर्गा की झुले में बैठे हुए आकर्षक प्रतिमा विराजमान की गई है। यहां पूरे पांडाल को आकर्षित लाइटों से सजाया गया है।

बस स्टैंड और इमली स्टैंड पर मां काली की सुंदर प्रतिमा की स्थापना की गई है। साथ ही गायत्री मन्दिर पर भी मां दुर्गा की भव्य झांकी का दरबार सजाया गया है। जहां दर्शन के लिए भक्तों का मेला लग रहा है। शाम के समय दुर्गा मां के दरबार में पूजन व महा आरती में भक्त बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंच रहे है।

पंडालो में स्थापित मां के अलग-अलग रूपों की झांकी नीचे देखे

खाती कुंडी चौक पर मां काली के रौद्र रूप की प्रतिमा स्थापित की गई हैं।

सोमवारिया स्थित गणेश चौक के पास झूले में बैठी मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है।

सोमवारिया स्थित गणेश चौक के पास झूले में बैठी मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है।

बस स्टैंड पर मां काली की सुंदर प्रतिमा की स्थापना की गई है।

बस स्टैंड पर मां काली की सुंदर प्रतिमा की स्थापना की गई है।

अचानक मित्र मंडल ने सुभाष चौक पर स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर भव्य पंडाल में पंचमुखी कालिका माता की प्रतिमा स्थापित की।

अचानक मित्र मंडल ने सुभाष चौक पर स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर भव्य पंडाल में पंचमुखी कालिका माता की प्रतिमा स्थापित की।

मेड़तवाल धर्मशाला में सिहांसन पर बैठी हुई संतोषी मां की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है।

मेड़तवाल धर्मशाला में सिहांसन पर बैठी हुई संतोषी मां की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है।

#नवरतर #म #जगमगय #शहर #खलचपर #म #स #अधक #दव #म #क #दरबर #सज #दरशन #क #लए #लग #रह #भकत #क #तत #rajgarh #News
#नवरतर #म #जगमगय #शहर #खलचपर #म #स #अधक #दव #म #क #दरबर #सज #दरशन #क #लए #लग #रह #भकत #क #तत #rajgarh #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *