नर्मदापुरम संभाग के नवागत आईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला ने रविवार को हरदा जिले का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी अभिनव चौकसे ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद आईजी शुक्ला ने एसपी ऑफिस में जिले के सभी थाना प्रभारियों सहित अन्य अधिकारियों से
.
इस दौरान आईजी शुक्ला ने अवैध रूप से गांजा, एमडी ड्रग्स, अवैध शराब, गौवंश तस्करी, जुआ, सट्टा एवं साइबर अपराध जैसे आन लाइन ठगी पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आईजी शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता के साथ मिलकर काम करें और उनकी समस्याओं का समाधान करें।
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करना चाहिए। मीटिंग में होशंगाबाद रेंज डीआईजी प्रशांत खरे, एएसपी आरडी प्रजापित, राजेश्वरी महोबिया, एसडीओपी अर्चना शर्मा, सिविल लाईन थाना प्रभारी संतोष चौहान, यातायात थाना प्रभारी संदीप सुनेश, आरआई रजनी गुर्जर एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
देखिए तस्वीरें…
#नवगत #आईज #मथलश #शकल #हरद #आए #अवध #गतवधय #पर #नकल #कसन #अधकरय #क #दए #नरदश #Harda #News
#नवगत #आईज #मथलश #शकल #हरद #आए #अवध #गतवधय #पर #नकल #कसन #अधकरय #क #दए #नरदश #Harda #News
Source link