छतरपुर के नौगांव में रविवार की देर रात पुलिस ने नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। बस स्टैंड के पीछे स्थित पप्पू पाठक के फैंस मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर तीन पेटी कोरेक्स जब्त की गई।
.
नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम के अनुसार, जब्त की गई नशीली दवाओं की जांच की जा रही है। मेडिकल संचालक को हिरासत में लेकर थाने की महिला सेल में पूछताछ जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ड्रग इंस्पेक्टर रामलखन पटेल को भी सूचित कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अवैध नशीली दवाओं की बिक्री पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। जांच के दौरान यह भी पता लगाया जा रहा है कि कितने समय से यह अवैध कारोबार चल रहा था और इसमें कौन-कौन शामिल हैं। ड्रग इंस्पेक्टर से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhatarpur%2Fnews%2Fmajor-action-against-drugs-134321603.html
#नशल #दवओ #क #खलफ #बड #कररवई #छतरपर #क #नगव #म #मडकल #सटर #स #टम #न #पट #करकस #जबत #क #Chhatarpur #News