शराबियों की पहचान के लिए पुलिस ब्रीद एनालाइजर का उपयोग करती है, लेकिन रतलाम पुलिस ने नशेड़ियों की जांच का अनोखा तरीका निकाला। सड़क पर चूने की लाइन बनाई और लोगों को उस पर चलवाया। इस दौरान जिसके पैर लड़खड़ाए उसका मेडिकल कराया तो वह नशे में पाए गए। इस अ
.
खंडवा में बाइक चालक को लाइन पर चलवाया गया, ताकि शराब पीने वालों का पता चल सके।
मावता चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर शरीफ खान ने पुलिस टीम के साथ रानीगांव फंटे पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। 15 लोगों को रोका तो उन्होंने कहा कि हमने शराब नहीं पी। तब चौकी प्रभारी ने सड़क पर चूने की सीधी लाइन खींच दी। सभी को कहा कि वह इस पर सीधे चलें।
11 लोग तो बिना लड़खड़ाए लाइन पर चले, लेकिन 4 लोग सीधे नहीं चल पाए। इन्हें पकड़कर अस्पताल ले गए, जहां मेडिकल कराया। शराब की पुष्टि होने पर आबकारी एक्ट की धारा 36 (बी) में केस दर्ज किया है। पुलिस का यह अनोखा तरीका व जांच कार्रवाई की चर्चा हो रही है। कार्रवाई एसआई मनीष शर्मा, हेड कांस्टेबल जयवीरसिंह तोमर, कांस्टेबल दिलीप धनगर उपस्थित रहे।
#नशडय #क #पहचन #क #रतलम #पलस #क #अनख #तरक #चन #क #लइन #पर #चलय #पर #लडखडए #त #करय #मडकल #नश #म #पए #गए #लग #Ratlam #News
#नशडय #क #पहचन #क #रतलम #पलस #क #अनख #तरक #चन #क #लइन #पर #चलय #पर #लडखडए #त #करय #मडकल #नश #म #पए #गए #लग #Ratlam #News
Source link