0

नशे में ली सेक्स पॉवर बढ़ाने की दवा, मौत: दिल्ली से मिलने आई थी गर्लफ्रेंड, देर रात बिगड़ी हालत, अस्पताल में तोड़ा दम – Gwalior News

ग्वालियर में लखनऊ से बिजनेस टूर पर आए एक युवक की अचानक हालत बिगड़ने पर मौत हो गई। घटना थाटीपुर के मैक्सन होटल की है। रात को उसकी गर्लफ्रेंड मिलने आई थी। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। तत्काल उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही

.

डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि नशे के साथ सेक्स पावर बढ़ाने की दवा से उसकी मौत हुई है। युवक लखनऊ का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस में रखवा दिया है। बुधवार सुबह परिजन की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस ने होटल से मृतक की गर्लफ्रेंड को भी पूछताछ के लिए निगरानी में लिया है।

निजी कंपनी में है अधिकारी

शहर के थाटीपुर स्थित मैक्सन होटल में सोमवार को लखनऊ यूपी निवासी दिव्यांशु पुत्र विनीत कुमार हितैशी ने रूम किराए पर लिया था। दिव्यांशु एक निजी कंपनी में अधिकारी है। वह बिजनेस टूर के लिए ही ग्वालियर आया था। मंगलवार रात को उसने दिल्ली से अपनी एक महिला मित्र को भी बुलाया था। उसके आने से पहले उसने जमकर शराब पी थी और सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवा का सेवन किया था।

गर्लफ्रेंड के आने के बाद वह करीब एक घंटे तक अंदर रहे, लेकिन इसके बाद 11 बजे दिव्यांशु की अचानक हालत बिगड़ने लगी। जिस पर होटल स्टाफ ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और उसे लेकर पास ही हॉस्पिटल, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले दिव्यांशु ने दम तोड़ दिया है। घटना की सूचना मिलते ही थाटीपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है। पुलिस ने दिल्ली से आई उसकी गर्लफ्रेंड को निगरानी में लेकर शव को डेड हाउस में रखवा दिया है।

नशे के बाद खाई थी सेक्स पॉवर की डोज पुलिस ने जब मृतक की महिला मित्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि दिव्यांशु शराब के नशे में था। इसके बाद उसने सेक्स पॉवर बढ़ाने की दवा भी खाई थी। यह दवा खाने बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने भी नशे के बाद सेक्स पॉवर की ओवर डोज से मौत की आशंका जताई है। मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के पास ही सामने आ सकेगा।

थाटीपुर थाना प्रभारी कमर किशोर पाराशर ने बताया-

लखनऊ से बिजनेस टूर पर आए एक युवक की मौत हो गई है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। जांच मेंं जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage

#नश #म #ल #सकस #पवर #बढ़न #क #दव #मत #दलल #स #मलन #आई #थ #गरलफरड #दर #रत #बगड़ #हलत #असपतल #म #तड़ #दम #Gwalior #News
#नश #म #ल #सकस #पवर #बढ़न #क #दव #मत #दलल #स #मलन #आई #थ #गरलफरड #दर #रत #बगड़ #हलत #असपतल #म #तड़ #दम #Gwalior #News

Source link