मंडला जिले के पिंडरई में रविवार शाम करीब 3.30 बजे एक युवक का शव नहर में मिला। पिंडरई पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार हिरकने ने बताया कि युवक की पहचान 47 वर्षीय पप्पू रजक के रूप में हुई है।
.
उसके बड़े भाई ने बताया- पप्पू की पत्नी उसके साथ नहीं रहती थी। इसलिए वह मेरे साथ रहकर मजदूरी करता था। शनिवार शाम से उसका कहीं पता नहीं चल रहा था। उसकी काफी तलाश की गई।इस दौरान स्टेशन मार्ग स्थित नहर की पुलिया के पास उसका शव मिला।
दरअसल, बिजेगांव डैम से नहर के जरिये पिंडरई डिस्ट्रीब्यूटरी तक पानी आता है। यहां से लोकल नहर से खेतों तक जाता है। इन्हीं के मध्य में एक कुंड (चेम्बर) जैसी संरचना है, जिसमें पानी जमा रहता है। लोग दैनिक उपयोग के लिए इससे पानी लेते रहते हैं। पुलिस आशंका जता रही है कि उस कुंड से पानी लेते समय पप्पू फिसल कर उसमें गिर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नैनपुर सिविल अस्पताल भेजा है।
#नहर #म #डबन #स #यवक #क #मत #मडल #क #पडरई #उपथन #कषतर #क #घटन #पलस #बत #रह #हदस #Mandla #News
#नहर #म #डबन #स #यवक #क #मत #मडल #क #पडरई #उपथन #कषतर #क #घटन #पलस #बत #रह #हदस #Mandla #News
Source link