कार्रवाई जिले की बंडोल पुलिस ने की है।
जिले के बंडोल क्षेत्र में पानी की मोटर चोर गिरोह सक्रिय है। शनिवार को पुलिस ने मोटर चोर गिरोह के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे चोरी की मोटर जब्त की गई है।
.
1 जनवरी की रात की थी चोरी
थाना प्रभारी श्रीचंद मरावी ने शनिवार दोपहर 2:30 बजे बताया कि शिकायतकर्ता राजू पिता नारायण पारधी (32) निवासी ग्राम गंगेरूआ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैंने खेत में पानी सिंचाई के लिए नहर में 2 एचपी की बिजली की मोटर लगाई थी। जो 1 जनवरी की रात में अज्ञात चोर ने चुरा ली।
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया था। सूचना पर संदेही सुरेन्द्र पिता सपूरचंद यादव (20) और शिवम पिता मुन्नु जंघेला (18) दोनों निवासी गंगेरूआ से सख्ती से पूछताछ की गई। इन्होंने चोरी करना स्वीकार किया है।
आरोपियों ने मोटर बेचने के लिए सुरेन्द्र यादव के खेत की झाडियों में छिपा दी थी। बरामद 2 एचपी की बिजली मोटर की कीमती 8 हजार रुपए है।
कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक शिवेन्द्र वसुले, प्रधान आरक्षक बालमुकुन्द बघेल, आरक्षक नितेश धुर्वे, सतेन्द्र चन्द्रवंशी शामिल रहे।
#नहर #स #मटर #चरन #वल #गरफतर #तन #दन #पहल #खत #स #ल #गए #थ #पलस #न #क #बरमद #Seoni #News
#नहर #स #मटर #चरन #वल #गरफतर #तन #दन #पहल #खत #स #ल #गए #थ #पलस #न #क #बरमद #Seoni #News
Source link