अमेरिकी के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार (29 दिसंबर) को 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अमेरिकी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिमी कार्टर 1977 से 1981 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे। अपनी ईमानदारी और मानवीय प्रयासों के लिए उन्हें प्रशंसा भी मिली। उन्हें इजरायल और इजिप्ट के बीच शांति स्थापति करने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था।
इजराइल और मिस्र की कराई थी दोस्ती
1 अक्टूबर 1924 को जन्मे कार्टर 1977 में आर फोर्ड को हराकर राष्ट्रपति बने थे। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के मिडिल ईस्ट से रिश्तों की नींव रखी। बतौर राष्ट्रपति उनके कार्यकाल को इजराइल और मिस्र के बीच 1978 के कैंप डेविड समझौते के लिए याद किया जाता है, इस समझौते के कारण जिससे मध्य पूर्व में कुछ स्थिरता आई। इसके लिए साल 2022 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया था।
ट्रंप-बाइडेन ने दी श्रद्धांजलि
जिमी कार्टर के निधन पर अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने कार्टर को अपने प्रिय मित्र और असाधारण नेता के तौर पर याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। वहीं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकियों पर पूर्व राष्ट्रपति की कृतज्ञता का ऋण है। जिमी कार्टर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
एक महीने तक आधा झुका रहेगा झंडा
अमेरिका के राष्ट्रपति के निधन के बाद परंपराओं के मुताबिक सरकारी इमारतों पर अमेरिकी झंडे को आधा झुका दिया जाता है। यह परंपरा व्हाइट हाउस से लेकर स्थानीय स्कूलों तक अपनाई जाती है। आधा झुका झंडे पूरे देश के शोक में होने का प्रतीक है। जिमी कार्टर के निधन के बाद सम्मान में 28 जनवरी 2025 तक झंडा आधा झुका रहेगा। अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ वेटरन्स अफेयर्स के अनुसार, किसी राष्ट्रपति या पूर्व राष्ट्रपति के निधन के बाद 30 दिनों तक अमेरिका और उसके सभी क्षेत्रों की संघीय इमारतों, जमीनों और नौसैनिक जहाजों पर झंडा आधा झुका रहता है।
यह भी पढ़ें-
H-1B वीजा को लेकर किस लिए Elon Musk ने खाई युद्ध तक करने की कसम, ट्रंप का भी मिला साथ
World Year Ender 2024: भारत-अमेरिका के रिश्तों के लिहाज से कैसा रहा 2024, ट्रंप की वापसी का क्या होगा असर?
Latest World News
Source link
#नह #रह #नबल #पन #वल #अमरक #क #परव #रषटरपत #जम #करटर #सल #क #उमर #म #ल #अतम #सस #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/former-us-president-jimmy-carter-passed-away-in-age-of-100-2024-12-30-1101390