0

नाइजीरिया की सेना ने कर दी बड़ी गलती, चरमपंथियों के बजाय ग्रामीणों की बस्ती पर ही गिरा दिया बम; 10 लोगों की मौत – India TV Hindi

नाइजीरियाई सेना।

Image Source : AP
नाइजीरियाई सेना।

डकार (सेनेगल): नाइजीरिया की सेना ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। वायुसेना के जवानों ने चरमपंथियों के बजाय आम नागरिकों को हवाई हमले में ढेर कर दिया है। इससे आमजनों में दहशत और दर्द का माहौल है। बता दें कि नाइजीरिया में हथियारबंद समूह को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले के दौरान हुई चूक के कारण कम से कम 10 असैन्य नागरिकों की मौत हो गई।

नाइजीरियाई रक्षा प्रवक्ता एडवर्ड बूबा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि क्रिसमस के दिन यह हमला सोकोतो राज्य के सिलामे इलाके में लकुरावा चरमपंथी समूह के अड्डे को निशाना बनाकर किया गया था। मगर इस दौरान सेना से बड़ी चूक हो गई। चरमपंथियों को निशाना बनाकर किए गए वायुसेना के हमले में हथियारबंद समूह के लोगों की बजाय ग्रामीणों की मौत हो गई।

गलती से ग्रामीणों पर ही गिरा दिया बम

नाइजीरिया की वायुसेना ने गलती से चरमपंथियों की बजाय ग्रामीणों की ही बस्ती पर बम गिरा दिया। इसमें कम से कम 10 ग्रामीण मारे गए। जबकि काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बृहस्पतिवार को सोकोतो राज्य की सरकार ने कहा था कि इलाके से चरमपंथियों को खदेड़ने के प्रयास के तहत वायुसेना ने बुधवार तड़के गलती से ग्रामीणों पर बम गिरा दिए। बूबा ने हालांकि शुक्रवार को कहा कि लकुरावा चरमपंथियों पर प्रत्यक्ष रूप से हमला किया गया और आम लोगों की मौत हमले के बाद हुए “दूसरे विस्फोटों” के कारण हुई। इस हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। (एपी) 

Latest World News



Source link
#नइजरय #क #सन #न #कर #द #बड #गलत #चरमपथय #क #बजय #गरमण #क #बसत #पर #ह #गर #दय #बम #लग #क #मत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/nigeria-army-made-big-mistake-killed-10-civilians-in-air-strike-instead-of-extremists-2024-12-28-1101034