32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ एक्टर नागा चैतन्य आज एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से शादी के बंधन में बंधेंगे। कपल की शादी हैदराबाद के उसी अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी, जिसकी स्थापना नागा चैतन्य के दादा जी अक्किनेनी नागेश्वर राव ने 1976 में की थी। कपल की शादी में साउथ और बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शिरकत करने वाली हैं, जिनमें अल्लू अर्जुन, रामचरण, महेश बाबू, नयनतारा और प्रभास जैसे नाम शामिल हैं।
शादी की रस्में शुरू होने से ठीक पहले जानिए नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी से जुड़ी सभी अहम बातें-
कांजीवरम साड़ी पहनकर दुल्हन बनेंगी शोभिता
शोभिता धूलिपाला आज कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनकर दुल्हन बनेंगी, जिसमें गोल्ड इंब्राइडरी होगी। इसके साथ वो सोने के आभूषण पहनकर ट्रेडिशनल अंदाज में तैयार होने वाली हैं। वहीं दूल्हा बनने वाले नागा चैतन्य सफेद पांचा पहनने वाले हैं। साउथ की शादियों में यही पारंपरिक पांचा पहनने का चलन है।
शादी की गेस्ट लिस्ट में इन सेलेब्स का नाम
नागा चैतन्य और और शोभिता की शादी में साउथ इंडस्ट्री से फिल्ममेकर एसएस राजामौली, एक्टर रामचरण और पत्नी उपासना, नयनतारा, प्रभास, अल्लू अर्जुन, महेश बाबू और पत्नी नम्रता शिरोडकर शादी में शामिल होने वाले हैं। इनके अलावा बॉलीवुड से भी कई सेलेब्स शादी में शिरकत करेंगे।
शादी में नागा चैतन्य और दिवंगत दादा का इमोशनल कनेक्शन
रिपोर्ट्स की मानें तो नागा चैतन्य अपने दादा जी अक्किनेनी नागेश्वर का पांचा पहनेंगे। वहीं वो शोभिता से उसी अन्नापूर्णा स्टूडियो में शादी करने वाले हैं, जिसे उनके दादा जी ने 1976 में बनवाया था। ये 22 एकड़ में बना स्टूडियो अक्किनेनी परिवार के लिए बेहद खास है। हैदराबाद के बंजारा हिल्स में बने इस स्टूडियो में अब तक 60 बड़ी फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
फैमिली फोटो में पिता नागार्जुन और दादा जी अक्किनेनी नागेश्वर राव के साथ नाग चैतन्य।
8 घंटे तक चलेंगी शादी की रस्में
नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला तेलुगु ब्राह्मण रीति-रिवाजों से शादी करने वाले हैं। कपल की शादी की रस्में 8 घंटों तक चलेंगी। शादी से पहले राता सेरेमनी होगी, जो साउथ कल्चर के मुताबिक एक अहम रस्म है। इसके लिए आम और जामुन के पत्तों और बांस की छड़ी की सजावट की गई है।
सुर्खियों में रहीं शादी की सेरेमनी की तस्वीरें-
नागा चैतन्य-शोभिता के वेडिंग कार्ड की झलक कुछ समय पहले नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के वेडिंग कार्ड की पहली झलक सामने आई थी। कार्ड को पेस्टल कलर के पैलेट पर बनाया गया था। कार्ड में मंदिर की घंटियां, पीतल के लैंप, केले के पत्ते और गाय की तस्वीरें थीं।
अगस्त में कपल ने की थी सगाई नागा और शोभिता ने अगस्त में सगाई की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की प्राइवेट सेरेमनी नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन के घर पर सगाई हुई थी। नागार्जुन का घर हैदराबाद के पॉश एरिया जुबली हिल्स में स्थित है।
नागार्जुन ने ही सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए इन्हें आशीर्वाद दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ‘बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला से सगाई की अनाउंसमेंट करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। दोनों ने सुबह 9.42 बजे सगाई की। हम शोभिता का परिवार में स्वागत करते हैं। दोनों को बहुत शुभकामनाएं।’
चौथी वेडिंग एनिवर्सरी से पहले टूटी थी शादी सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर 7 अक्टूबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद से ही सामंथा ने अपने नाम में अक्किनेनी लगा लिया था। हालांकि अलग होने की खबरों के बीच ही सामंथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनेनी हटाकर इसे सामंथा रूथ प्रभु कर लिया था। 6 अक्टूबर,2021 को दोनों की शादी के चार साल पूरे होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही ये अलग हो गए।
Source link
#नग #चतनयशभत #धलपल #क #शद #आज #घट #तक #चलग #शद #क #रसम #जनए #शद #क #जड #स #लकर #गसट #लसट #समत #पर #जनकर
2024-12-04 07:53:01
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fnaga-chaitanya-sobhita-dhulipalas-wedding-today-know-every-details-about-wedding-134065242.html