29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने अपनी शादी के बाद पहली बार पोंगल का त्योहार मनाया, जिसकी तस्वीरें भी कपल ने शेयर की हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और फैंस भी इन पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
शोभिता धुलिपाला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोंगल की कई तस्वीरें शेयर कीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने लाल रंग की साड़ी पहनी, माथे पर सिंदूर लगाया और गले में मंगलसूत्र पहनकर अपने लुक को पूरा किया।
दूसरी ओर नागा चैतन्य ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी शोभिता के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने शोभिता को ‘विसाखा क्वीन’ बताया। फैंस भी इस कपल की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
क्या होता है पोंगल? दक्षिण भारत में पोंगल का त्योहार दीपावली की तरह ही खास होता है। यह 4 दिनों तक मनाया जाने वाला त्योहार है, जिसमें पहले घरों की सफाई और सजावट की जाती है। फिर नई फसल को सूर्य देव को नैवेद्य के रूप में अर्पित किया जाता है। इसके बाद खेती में इस्तेमाल होने वाले गाय और बैल की पूजा की जाती है और उन्हें सजाया जाता है। आखिरी दिन परिवार के सदस्यों से मिलकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी जाती हैं।
4 दिसंबर को चैतन्य और शोभिता ने की थी शादी नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर, 2024 को शादी की थी। यह शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई थी। शादी में परिवार और दोस्त शामिल हुए थे। इस शादी में शोभिता ने पारंपरिक साड़ी पहनी थी और नागा चैतन्य ने अपने दादाजी का पांचा पहना था।
चौथी वेडिंग एनिवर्सरी से पहले टूटी थी शादी सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर 7 अक्टूबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद से ही सामंथा ने अपने नाम में अक्किनैनी लगा लिया था, हालांकि अलग होने की खबरों के बीच ही सामंथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनैनी हटाकर इसे सामंथा रूथ प्रभु कर लिया था। 6 अक्टूबर,2021 को दोनों की शादी के चार साल पूरे होने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही ये अलग हो गए।
Source link
#नग #चतनयशभत #न #शद #क #बद #पहल #बर #मनय #पगल #मथ #पर #सदर #गल #म #मगलसतर #और #लल #सड #म #नजर #आई #एकटरस #तसवर #वयरल
2025-01-15 09:11:21
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsobhita-dhulipala-naga-chaitanya-first-pongal-celebrations-after-wedding-134297527.html