नाग की मौत के बाद भी पास बैठी रही नागिन।
नरवर तहसील के ग्राम छतरी में बुधवार सुबह जेसीबी की चपेट में आने से एक नाग की मौत हो गई, जबकि उसकी साथी नागिन घायल हो गई। इस दौरान मृत नाग के पास बैठी नागिन को देखने के लिए सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए। जानकारी के मुताबिक एक खेत में सफाई कार्य चलने के दौर
.
इसके बाद मृत नाग के पास बैठी घायल नागिन को बड़ी मुश्किल से सर्पमित्र सलमान पठान हटाया और इलाज के बाद उसे जंगल में छोड़ा। इस दौरान सर्पमित्र सलमान पठान ने बताया कि यह नाग-नागिन पिछले 16-17 साल से साथ रह रहे थे। इसी वजह से नागिन अपने साथी मृत नाग को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी।
#नग #क #मत #क #बद #भ #पस #बठ #रह #नगन #नरवर #क #गरम #छतर #क #घटन #सरपमतर #न #बतय #लगभग #सल #स #सथ #थ #जड #Shivpuri #News
#नग #क #मत #क #बद #भ #पस #बठ #रह #नगन #नरवर #क #गरम #छतर #क #घटन #सरपमतर #न #बतय #लगभग #सल #स #सथ #थ #जड #Shivpuri #News
Source link