जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र स्थित बरौदा गांव का मामला है।
जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र स्थित बरौदा गांव में एक लड़का और एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव फंदे से उतारकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिक
.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 17 वर्षीय लड़का और 16 वर्षीय लड़की उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे। दोनों बिना किसी को बताए जबलपुर आकर रह रहे थे। रविवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के मोबाइल में मिले नंबरों के आधार पर परिजनों को सूचना दी। रविवार शाम लड़की के परिजन जबलपुर पहुंचे।
लड़का और लड़की दोनों कानपुर से बिना बताए आए थे
बताया जा रहा है कि दोनों उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के सिवली थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और कुछ दिन पहले बिना किसी को बताए घर से फरार हो गए थे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। रविवार तड़के सुबह मकान मालिक ने दोनों के फांसी लगाने की सूचना पुलिस को दी।
रविवार शाम को कानपुर पुलिस के साथ लड़की के परिजन जबलपुर पहुंचे और शव को लेकर कानपुर रवाना हो गए। पुलिस ने लड़के के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी, जिसके बाद वे भी जबलपुर के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
#नबलग #लडक #और #लडक #न #एक #सथ #क #खदकश #दनक #फद #पर #लटक #मल #शवकनपर #स #भगकर #जबलपर #आए #थ #Jabalpur #News
#नबलग #लडक #और #लडक #न #एक #सथ #क #खदकश #दनक #फद #पर #लटक #मल #शवकनपर #स #भगकर #जबलपर #आए #थ #Jabalpur #News
Source link