0

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी छिंदवाड़ा से पकड़ाया: मंडला पुलिस ने 48 घंटे में आरोपी को दबोचा; बदमाशा था दो हजार का इनामी – Mandla News

नैनपुर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को छिंदवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गणेश उइके (21) के रूप में हुई है। वह डिठौरी गांव का रहने वाला है।

.

घटना 16 मार्च को हुई थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडला एसपी रजत सकलेचा ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 2000 रुपए का इनाम घोषित किया।

एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा और एसडीओपी नैनपुर मनीष राज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गईं। टीमों ने लगातार तलाश अभियान चलाया।

तड़के तीन बजे की कार्रवाई

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 18 मार्च की सुबह 3 बजे छिंदवाड़ा से आरोपी को गिरफ्तार किया। उसी दिन उसे नैनपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

उपनिरीक्षक निधि नेमा के नेतृत्व में गठित टीम में साइबर सेल मंडला समेत कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। टीम में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं।

#नबलग #स #दषकरम #क #आरप #छदवड #स #पकडय #मडल #पलस #न #घट #म #आरप #क #दबच #बदमश #थ #द #हजर #क #इनम #Mandla #News
#नबलग #स #दषकरम #क #आरप #छदवड #स #पकडय #मडल #पलस #न #घट #म #आरप #क #दबच #बदमश #थ #द #हजर #क #इनम #Mandla #News

Source link