सरदारपुर न्यायालय ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को 7 साल बाद 10 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। ग्राम उमरेला निवासी आरोपी राकेश पिता भागीरथ ने 2017 में नाबालिग से दुष्कर्म किया था और जमानत पर छूटकर फरार हो गया था। पुलिस ने अभिमन्यु अभिय
.
विशेष लोक अभियोजक बीएस बिलवाल ने बताया कि पीड़िता की मां ने थाना राजोद में वर्ष 2017 में नाबालिग बेटी का अपहरण करने के आरोप में राकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है। जिसके बाद 22 नवंबर 2018 को उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया गया।
अभिमन्यु अभियान के तहत हुई कार्यवाही महिलाओं की सुरक्षा और अपराधों की रोकथाम के लिए शासन अभिमन्यु अभियान चला रहा है, जिसके अंतर्गत एसपी मनोज कुमार सिंह ने महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके तहत, एसडीओपी आशुतोष पटेल की टीम ने 12 जून 2024 को गुजरात से फरार आरोपी राकेश को गिरफ्तार किया। न्यायालय ने सभी साक्ष्यों और दलीलों को सुनने के बाद आरोपी को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है।
#नबलग #स #दषकरम #क #आरप #क #सल #क #सज #सल #बद #गजरत #स #हआ #गरफतर #अभमनय #अभयन #क #तहत #हई #करयवह #Dhar #News
#नबलग #स #दषकरम #क #आरप #क #सल #क #सज #सल #बद #गजरत #स #हआ #गरफतर #अभमनय #अभयन #क #तहत #हई #करयवह #Dhar #News
Source link