0

नाबालिग से मकान मालिक और उसके दोस्त ने की छेड़छाड़: नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर गलत तरीके से छू रहे थे, आरोपी की बेटी ने बचाया – Gwalior News

ग्वालियर में किराएदार की नाबालिग बेटी से मकान मालिक और उसके दोस्त ने नशीली दवा मिली कोल्डड्रिंक पिलाकर गलत हरकत करने की कोशिश की। वारदात महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम स्थित सिंधिया स्टैच्यू के पास शनिवार रात आठ बजे की है। घटना के समय नाबालिग

.

महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा अपने माता-पिता के साथ महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम स्थित सिंधिया स्टैच्यू के पास एक मकान में किराए पर रहती है। दो दिन पहले उसके माता-पिता उसे मकान मालिक और उसके परिजन की देखरेख में छोड़कर इटावा चले गए थे। रात करीब आठ बजे मकान मालिक का दोस्त चरण सिंह निवासी मुरार, मकान मालिक के साथ घर की छत पर बैठा था। इसी बीच उन्होंने नाबालिग को छत पर बुलाया। छत पर पहुंचते ही चरण सिंह ने उसे कोल्डड्रिंक ऑफर की। जब उसने इनकार किया तो उन्होंने जबरन उसे कोल्डड्रिंक पिला दी। कोल्डड्रिंक पीते ही नाबालिग को चक्कर आने लगे। जब उसने वहां से जाने का प्रयास किया तो चरण सिंह ने उसे हाथ पकड़ कर रोक लिया और उसे दोस्ती का प्रस्ताव दिया। जब उसने इनकार किया तो आरोपी ने उससे छेड़छाड़ कर उसके कपड़े उतारने का प्रयास किया। मकान मालिक की बेटी ने बचाया आरोपियों की हरकत से घबराई पीड़िता ने शोर मचाया तो उसकी आवाज सुनकर मकान मालिक की बेटी वहां पर आ गई। उसे देखते ही आरोपी घबरा गए और उसे छोड़ दिया। उनके चंगुल से निकलने के बाद पीड़िता अपने कमरे में पहुंची और भाई को कॉल कर घटना की जानकारी दी। मामले का पता चलते ही भाई और पिता ग्वालियर आए। जिसके बाद नाबालिग ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

#नबलग #स #मकन #मलक #और #उसक #दसत #न #क #छड़छड़ #नशल #कलडडरक #पलकर #गलत #तरक #स #छ #रह #थ #आरप #क #बट #न #बचय #Gwalior #News
#नबलग #स #मकन #मलक #और #उसक #दसत #न #क #छड़छड़ #नशल #कलडडरक #पलकर #गलत #तरक #स #छ #रह #थ #आरप #क #बट #न #बचय #Gwalior #News

Source link