0

नारी शक्ति को सलाम: भोपाल के प्लेओटल में 8 मार्च को नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन – Bhopal News

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन 8 मार्च को प्लेओटल इन लालघाटी में किया जाएगा। यह आयोजन वोमेंस विंग, प्लेओटल एवं एसडीएफ़सी ड्रीम इवेंट के संयुक्त तत्वावधान में शाम 4 बजे से शुरू होगा। इस दौरान उन महिलाओं क

.

मनोरंजन और रोमांचक कार्यक्रम

महिला दिवस के इस खास कार्यक्रम में फैशन शो, रेड कारपेट वॉक, डांस वर्कशॉप, लाइव म्यूजिक, गेम्स, गिफ्ट्स और स्वादिष्ट व्यंजन जैसी कई खास प्रस्तुतियां होंगी। साथ ही, महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है।

कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। आयोजन समिति के सदस्यों रवि आनंद, उषा वाधवानी, रिद्धि वाधवानी, अंकिता, भूमिका और पूनम ने सभी महिलाओं से इस खास मौके पर उपस्थित रहने की अपील की है।

#नर #शकत #क #सलम #भपल #क #पलओटल #म #मरच #क #नर #शकत #सममन #समरह #क #आयजन #Bhopal #News
#नर #शकत #क #सलम #भपल #क #पलओटल #म #मरच #क #नर #शकत #सममन #समरह #क #आयजन #Bhopal #News

Source link