इंदौर के लालबाग स्थित नर्मदा परिसर में 11 और 12 जनवरी को नार्मदीय ब्राह्मण समाज का पहला महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। इस विशेष आयोजन में देश-विदेश से 10,000 से अधिक समाजजन शामिल होंगे। हरदा से भी शनिवार को बड़ी संख्या में लोग इंदौर के लिए रवाना हुए।
.
कार्यक्रम के संयोजक व इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के अनुसार, इस समागम में उद्योग, साहित्य, कला, संस्कृति, पत्रकारिता और कानून के क्षेत्र के विशेषज्ञ भाग लेंगे।
समागम में वरिष्ठ समाजसेवी अशोक नेगी और उनके समर्थक महापौर पुष्पमित्र भागर्व का सिक्कों से तुलादान करेंगे। कार्यक्रम में मां नर्मदा के संरक्षण का संकल्प भी लिया जाएगा। इस महाकुंभ में टीवी अभिनेत्री शुभांगी अत्रे, बॉलीवुड अभिनेत्री खुशबू अत्रे, गायक आभास और श्रेयस जोशी सहित कई प्रसिद्ध हस्तियां शिरकत करेंगी।
नार्मदीय महाकुंभ में शामिल होने हरदा से बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
हरदा जिले से भी बड़ी संख्या में समाज के लोग इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो चुके हैं। नार्मदीय ब्राह्मण समाज हरदा के मुख्य ट्रस्टी किशोर शुक्ला के अनुसार, इस महाकुंभ में सभी मिलकर समाज के उत्थान और प्रगति पर विचार-विमर्श करेंगे। कार्यक्रम में युवाओं और महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी देखने को मिलेगी।
#नरमदय #महकभ #म #शमल #हन #हरद #स #इदर #पहच #लग #म #नरमद #क #सरकषण #क #लग #सकलप #हजर #स #जयद #परवस #जटग #Harda #News
#नरमदय #महकभ #म #शमल #हन #हरद #स #इदर #पहच #लग #म #नरमद #क #सरकषण #क #लग #सकलप #हजर #स #जयद #परवस #जटग #Harda #News
Source link