नालंदा के 13 खिलाड़ियों ने कराटे चैंपियनशिप में किया जिले का नाम ऊंचा, गोल्ड मेडल किए अपने नाम
Last Updated:
Nalanda News: नालंदा के खिलाड़ियों ने 5वीं ऑल इंडिया रिपब्लिक कराटे चैंपियनशिप में कई गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है. राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में कुल 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भा…और पढ़ें
नालंदा:- जिले के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से नालंदा का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है. दरअसल, 5वीं ऑल इंडिया रिपब्लिक कराटे चैंपियनशिप में नालंदा के 13 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में कुल 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था. आपको बता दें, कि इस प्रतियोगिता का आयोजन पटना स्थित डोमिनिक हाई स्कूल में किया गया था. जिसमें नालंदा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. नालंदा के हेल्थ क्लब में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों ने कुल 26 पदक अपने नाम किए. इनमें शिवेश राज और सुजेन श्रेष्ठ ने दो-दो स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं, स्वर्णिश ने एक कांस्य और एक स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का बेमिसाल परिचय दिया.
पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम
पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में ये नाम शामिल हैं. स्वर्निश 1 कांस्य 1 स्वर्ण, साक्षी कुमारी 1 कांस्य 1 स्वर्ण, सृष्टि सौम्या 1 रजत 1 कांस्य, राहीनी राज 1 कांस्य 1 रजत, राधवी गुप्ता 1 कांस्य 1 स्वर्ण, रिद्धम गुप्ता 2 रजत, शिवेश राज 2 स्वर्ण, उत्सव जैन 1 कांस्य 1 स्वर्ण, आकर्ष कुमार 1 स्वर्ण 1 रजत, सुजेन श्रेष्ठ 2 स्वर्ण, अमन राज 1 कांस्य 1 स्वर्ण, मयंक कुमार रावत- 1 कांस्य 1 रजत, प्रदयुश प्रकाश – 1 रजत 1 स्वर्ण
क्या है यह चैंपिनयशिप
यह कराटे की नेशनल चैंपिनयशिप है. इसका आयोजन हर साल होता है. इसमें प्रशिक्षण ले रहे अंडर 16 प्लेयर्स शामिल होते हैं. इसका आयोजन डोमिनिक हाई स्कूल में हुआ और यह कराटे का पांचवीं चैंपिनयशिप थी. इसका आयोजन दिनांक 20 जनवरी को किया गया. वहीं नालंदा के खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर प्रशिक्षक संजय कुमार खड्गी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि आज के डिजिटल युग में जहां बच्चे मोबाइल से चिपके रहते हैं, वहीं मार्शल आर्ट जैसी विद्याओं के जरिए शारीरिक स्वास्थ्य को अच्छा किया जा सकता है. उन्होंने अभिवावकों से विशेष अपील करते हुए कहा, कि बच्चों की खेल के प्रति प्रतिभा को भी आगे लाने की कोशिश की जाए.
January 23, 2025, 12:53 IST
नालंदा के 13 खिलाड़ियों ने कराटे चैंपियनशिप में इतने गोल्ड मेडल किए नाम
[full content]
Source link
#नलद #क #खलडय #न #करट #चपयनशप #म #कय #जल #क #नम #ऊच #गलड #मडल #कए #अपन #नम