नगर निगम ने बेसमेंट वाली 16 दुकानों को सील किया है।
शहर में बेसमेंट (तलघर) वाले कॉम्प्लेक्स में मेडिकल, क्लिनिक समेत अन्य व्यवसाय से जुड़ी दुकानें संचालित हो रही है। जबकि इन कॉम्प्लेक्स मालिकों ने बेसमेंट में पार्किंग व गोदाम संचालित किए जाने का दावा कर बेसमेंट निर्माण की परमिशन ली थी। पार्किंग, गोदाम
.
नगर निगम ने जिन इलाकों में बेसमेंट में अवैध गतिविधियां होना संचालित पाया है, उनमें बांबे बाजार, बुधवारा जैसे क्रीम इलाके नहीं है। इस पर कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे उपायुक्त सचिन सिटोले ने कहा, हम मानते है कि शहर में बेसमेंट वाली 300 दुकानें है। तकरीबन 95 फीसदी बेसमेंट का नियम विपरित संचालन हो रहा है। शुरूआती सर्वे में 28 दुकानें चिह्नित की गई। इनमें 16 दुकानों को सील कर दिया गया है। शेष 12 दुकानों पर कार्रवाई के बाद दोबारा सर्वे कराएंगे। इस सर्वे में सभी इलाकों को शामिल किया जाएगा।
कॉम्प्लेक्स पर निगम की टीम ने की कार्रवाई
चेतावनी : बेसमेंट का उपयोग केवल पार्किंग के लिए हो
व्यापारिक संस्थानों और भवन मालिकों को चेतावनी दी है कि वे नियमों का कड़ाई से पालन करें। बेसमेंट का उपयोग केवल पार्किंग के लिए किया जाए। निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने वाले संचालकों के खिलाफ भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान कार्यपालन यंत्री राधेश्याम उपाध्याय, सहायक विधि अधिकारी राकेश ललित, प्रभारी बाजार अधिकारी प्रकाश राजपूत आदि मौजूद थे।
#नगम #न #बसमट #सल #कए #कए #थ #चनहत #परमशन #परकग #और #गदम #क #थ #मडकलकलनक #ह #रह #थ #सचलत #Khandwa #News
#नगम #न #बसमट #सल #कए #कए #थ #चनहत #परमशन #परकग #और #गदम #क #थ #मडकलकलनक #ह #रह #थ #सचलत #Khandwa #News
Source link