शहर की सड़कों पर विचरण करती गायों को नगर निगम गोशालाओं में पहुंचाएगा। वहां गायों की उचित देखभाल की जा रही है। निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बेस ने बताया कि कि मेरा जनप्रतिनिधियों से निवेदन है, कि इस कार्य में हस्तक्षेप कर दबाव ना बनाएं
.
समिति अध्यक्ष बैस ने कहा कि गोमाता पूजनीय है। कई लोग गायों को तो पालते हैं, लेकिन उनकी उचित देखभाल नहीं करते। उन्हें दूध निकालने के बाद सड़क पर विचरण के लिए छोड़ देते हैं। वह कचरे के ढेर में भोजन की तलाश करती हैं। कई बार पॉलीथिन तक निगल जाती है, जिससे उन्हें गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया शहर की सड़कों पर भटकते हुए मवेशियों को पकड़ने के लिए नगर निगम ने अभियान शुरू कर रखा है। साथ ही शहर के सभी 45 वार्डों में गोपालकों की जानकारी जुटाई जा रही है। उन्हें हिदायत दी जा रही है कि वे अपने पशु की देखरेख करें और उन्हें खुला ना छोड़े। अगर मवेशी सड़कों पर भटकते हुए नजर आए तो उन्हें गोशाला में पहुंचाया जाएगा।
बता दें कि सड़कों पर विचरण करते हुए मवेशियों पर नियंत्रण के लिए अगस्त माह में गृह विभाग शासन की ओर से आदेश जारी हुआ था। इसे लेकर नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिए हैं।
#नगम #बन #रह #सभ #वरड #म #गपलक #क #सच #सडक #पर #वचरण #करत #गयक #भजग #गशल #हसतकषप #कर #दबव #बनन #वल #क #नम #हग #सरवजनक #Dewas #News
#नगम #बन #रह #सभ #वरड #म #गपलक #क #सच #सडक #पर #वचरण #करत #गयक #भजग #गशल #हसतकषप #कर #दबव #बनन #वल #क #नम #हग #सरवजनक #Dewas #News
Source link