रेलवे ने विंटर वेकेशन के दौरान रतलाम मंडल के स्टेशन से होकर निजामुद्दीन से तिरुवनंतपुरम के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा लगाएगी।
.
गाड़ी संख्या 04082 निजामुद्दीन तिरूवनंतपुरम स्पेशल 28 दिसंबर 2024 को हजरत निजामुद्दीन से 19:20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (05.30/05.33, 29.12.2024) होते हुए 30 दिसंबर 2024 को 19:45 बजे तिरुवंतपुरम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 04081 तिरुवनंतपुरम हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 31 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम से 07:50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (21:00/21:03, 1 जनवरी, 2025) होते हुए 2 जनवरी, 2025 को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
यहां दिया स्टॉपेज
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कोटा, रतलाम, वडोदरा, उधना, वसई रोड, पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, कनकवली, थिविम, मडगांव, कारवाड़, कुमता, मुकाम्बिकारोड बैंदूर, कुंदापुरा, उड्डूपी, मंगलोर, कोसरगोड, कन्नूर, कोझिकोड, षोरणूर, त्रिसूर, अलुवा, एर्नाकुलम, कोट्टयम, तिरूवल्ला, चेंगन्नूर, कायमकुलम, कोल्लम एवं वर्कला शिवगिरी स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। यह ट्रेन सेकेंड एसी, थर्ड एसी एवं सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।
#नजमददनतरवनतपरम #क #बच #वटर #वकशन #सपशल #टरन #रतलम #हकर #चलग #दन #दशओ #म #लगएग #एकएक #फर #Ratlam #News
#नजमददनतरवनतपरम #क #बच #वटर #वकशन #सपशल #टरन #रतलम #हकर #चलग #दन #दशओ #म #लगएग #एकएक #फर #Ratlam #News
Source link