घंटाघर क्षेत्र में पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा निजी स्कूलों के खिलाफ शुरू किया गया आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी है। एसोसिएशन का मुख्य मांग है कि स्कूलों द्वारा अवैध रूप से वसूली गई अतिरिक्त फीस को वापस किया जाए।
.
जांच में सामने आया है कि 28 निजी स्कूलों ने नियमों के विरुद्ध छात्रों से 227 करोड़ रुपए से अधिक की अतिरिक्त फीस वसूली है। इस मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जांच टीम का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट के बाद स्कूलों को फीस वापसी के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अभी तक किसी भी स्कूल ने फीस वापस नहीं की है।
आंदोलन के तीसरे दिन एक प्रदर्शनकारी सचिन गुप्ता की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें चिकित्सकों ने तुरंत लिक्विड डायट लेने की सलाह दी। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि तीन दिनों से चल रहे इस आंदोलन में अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया है।
पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। विभिन्न संगठनों का समर्थन भी उन्हें मिल रहा है।
#नज #सकल #क #मनमन #क #खलफ #परटस #क #वरध #करड #क #अतरकत #फस #वपस #क #लकर #तसर #दन #भ #जर #रह #आमरण #अनशन #Jabalpur #News
#नज #सकल #क #मनमन #क #खलफ #परटस #क #वरध #करड #क #अतरकत #फस #वपस #क #लकर #तसर #दन #भ #जर #रह #आमरण #अनशन #Jabalpur #News
Source link