0

निजी स्कूलों की समस्याएं मंत्री तक पहुंचीं: मान्यता और रेंट एग्रीमेंट में राहत की मांग, शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होंगे शिक्षा मंत्री – Indore News

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह को ज्ञापन देते हुए पदाधिकारी

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से संस्था सहयोग के पदाधिकारियों ने भोपाल में मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने निजी विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। संस्था के अध्यक्ष आशीष तिवारी, कोषाध्यक्ष आकाश पटेल, विज

.

मुख्य मांगों में स्कूल मान्यता के लिए रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट में छूट, मान्यता अवधि को पांच वर्ष तक बढ़ाने और मान्यता आवेदन की तिथि को फरवरी के प्रथम सप्ताह तक विस्तार देने की मांग शामिल थी। साथ ही सुरक्षा निधि के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया।

पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री को अप्रैल माह में होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह में आमंत्रित किया, जिसमें विवेकानंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और 11 शिक्षकों को ज्योतिबा फुले अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया और सम्मान समारोह में शामिल होकर विद्यालय संचालकों से संवाद करने की बात कही।

#नज #सकल #क #समसयए #मतर #तक #पहच #मनयत #और #रट #एगरमट #म #रहत #क #मग #शकषक #सममन #समरह #म #शमल #हग #शकष #मतर #Indore #News
#नज #सकल #क #समसयए #मतर #तक #पहच #मनयत #और #रट #एगरमट #म #रहत #क #मग #शकषक #सममन #समरह #म #शमल #हग #शकष #मतर #Indore #News

Source link